Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी20, रिंकू सिंह की पारी गई बेकार

02:18 AM Dec 13, 2023 IST | Sagar Kapoor

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को गकेबरहा के मैदान पर 15 ओवर में 152 रन का संशोधित टारगेट मिला, जो उसने 7 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया। साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डरबन में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन रीजा हेंड्रिक्स ने बनाए। उन्होंने 27 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्की की बदौलद 49 रन की तूफानी पारी खेली।

बेकार गईं रिंकू सिंह और सूर्यकुमार की तूफानी पारियां
इससे पहले, भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिला का खाता नहीं खुला। कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) ने तिलक वर्मा (29) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। सूर्या और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। सूर्या ने 36 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के ठोके। जितेश शर्मा (1) का बल्ला नहीं चला। रिंकू ने रविंद्र जडेजा (19) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और उसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। रिंकू ने 39 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्क जमाए। रिंकू की यह पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article