Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs SA: चौथे वनडे में ये खिलाड़ी बन सकता है भारतीय टीम के लिए रोड़ा

NULL

05:47 PM Feb 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय टीम आज चौथा वनडे खेलने के लिए मैदान में उतरी है। इसके साथ ही वह इस मैच को जीतने के बाद सीरीज को अपने नाम करने के लिए कोर्ई भी नहीं छोडग़ी। श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद भारत को अब दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे श्रृंखला जीतने के लिए केवल एक और जीत चाहिए।

Advertisement

इससे पहले 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने 2-1 से बढत बनाई थी लेकिन श्रृंखला 3-2 से हार गई। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात यह है कि एबी डिविलियर्स की वापसी है वो बाकी तीन मैच खेलेंगे।

ऊंगली की चोट की वजह से वह पहले तीन मैच में अपना सहयोग नहीं दे पाए। तीन साल पहले गुलाबी जर्सी पहनकर डीविलियर्स ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया था। एक बार फिर से गुलाबी जर्सी में और उसी जोहान्सबर्ग के मैदान पर डीविलियर्स उतरेंगे।

लेकिन सिर्फ अंतर यह है कि इस बार उनके सामने भारतीय टीम है जो जीत का चौका लगा कर साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। हालांकि भारत के खिलाफ डीविलियर्स ने 29 वनडे मैचों में 1295 रन बनाए हैं। जिसमें 6 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। यहां तक कि भारत के खिलाफ पिछले 3 मैच में उन्होंने 2 शतक लगाए हैं।

भारत का इस मैदान पर औसत रिकॉर्ड रहा है। यहां सात वनडे में से भारत ने तीन जीते और चार गंवाए। इसमें 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार शामिल है। यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2011 में भारत ने जीत दर्ज की थी जब मुनाफ पटेल के चार विकेट की मदद से भारत ने एक रन से रोमांचक जीत हासिल की थी।

भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करेम ( कप्तान ), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिच क्लासेन , एबी डिविलियर्स ।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article