Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs SA : कोहली ने जड़ा 21वां टेस्ट शतक, लंच तक भारत का स्कोर 287/8

NULL

03:49 PM Jan 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम ने 113.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने 85 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (141) और इशांत शर्मा (0) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 185/5 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कोहली ने लुंगी एनगिडी द्वारा किए पारी के 67वें ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में 1 रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया। उन्होंने 146 गेंदों में 10 चौको की मदद से सैकड़ा पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने दूसरा टेस्ट शतक जमाया।

हार्दिक पांड्या (15 रन) बनाकर गलती कर बैठे और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक ने रबाडा की गेंद पर मिडऑन की दिशा में शॉट खेलकर 1 रन लेने का प्रयास किया। कोहली ने मना किया। पांड्या को अपने एंड पर लौटना पड़ा। फिलेंडर ने डायरेक्ट हिट मारी और रीप्ले में दिखा कि पांड्या का पैर हवा में रह गया और गेंद उससे पहले स्टंप पर जा लगी।

कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। फिलेंडर ने पहले ही ओवर में नई गेंद का कमाल बिखेरा। उन्होंने अश्विन को दूसरी स्लिप में कप्तान फाफ डू प्लेसी के हाथों कैच लपका कर आउट कराया। अगले ही ओवर में मोर्ने मोर्केल ने मोहम्मद शमी (1) को पहली स्लिप में हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराया।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (10) व चेतेश्वर पुजारा (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। यहां से मुरली विजय (46) और कप्तान विराट कोहली ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। महाराज ने विजय को आउट किया और इसके बाद इंडिया को एक के बाद एक झटके लगते रहे। रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) भी पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज, मोर्ने मोर्केल, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article