Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND VS SA T20 : भुवनेश्वर की तेज़-तर्रार गेंदबाजी ने भारत ने अफ्रीका को 28 रनों से हराया

NULL

12:47 PM Feb 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

ओपनर शिखर धवन की 39 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों से सजी 72 रन की शानदार पारी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (24 रन पर पांच विकेट) के पंजे के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 28 रन से पीट कर तीन मैचों की सीरीज में।0 की बढ़त बना ली। भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी 20 में सर्वाधिक स्कोर था। भारत ने फिर भुवनेश्वर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया। भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल कर ली। भुवनेश्वर ने अपने ट्वेंटी 20 करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किये। उन्होंने मेजबान टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाने वाले रीजा हेनरिक्स को आउट कर मेजबानों का संघर्ष समाप्त कर डाला। उन्होंने ट्वेंटी 20 में भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए फरहान बेहर्डियन ने 39 और हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाये। हेनरिक्स ने 50 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। भुवी के पांच विकेट के अलावा जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक एक विकेट लिया।

इससे पहले शिखर ने अपने ट्वेंटी 20 करियर का चौथा अर्धशतक बनाया जिससे भारत 200 के पार पहुंचा। शिखर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किये। शिखर चौथे बल्लेबाज के रूप में 15 वें ओवर में टीम के 155 के स्कोर पर आउट हुए।  उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा 21 के साथ 23 रन, सुरेश रैना 15 के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन, कप्तान विराट कोहली 26 के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन और मनीष पांडेय नाबाद 29 के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति की तरफ अग्रसर कर दिया। हिटमैन रोहित ने डेन पीटरसन के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौके सहित 18 रन बटोरकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि वह एक बार फिर अपनी पारी को लम्बा नहीं खींच पाए और दूसरे ओवर में आउट हो गए। रोहित ने नौ गेंदों पर 21 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। एक साल बाद टीम में लौटे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित और रैना के विकेट पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने लिए।

जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे कप्तान विराट ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। विराट को चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने पगबाधा किया। विराट ने हालांकि रेफरल का सहारा लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शतक की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहे शिखर ने फेहलुकवायो की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे दिया। मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी और जमकर खेल रहे मनीष पांडेय ने पांचवें विकेट के लिए 28 रन जोड़। धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी में दो चौके लगाए। पांडेय ने 27 गेंदों पर नाबाद 29 रन में मात्र एक छक्का लगाया लेकिन वह आखिरी गेंद तक मैदान में टिके रहे। हार्दिक पांड्या सात गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डाला ने 47 रन पर दो विकेट लिए जबकि क्रिस मोरिस, शम्सी और फेहलुकवायो को एक-एक विकेट मिला।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article