Temba Bavuma को उम्मीद टर्निंग पिच की,Shubman Gill चाहते हैं संतुलित विकेट
IND vs SA Test Series: अगले महीने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अफ्रीकी कप्तान Temba Bavuma ने बड़ा बयान दिया है। बावुमा का मानना है कि भारत में होने वाले मुकाबलों में स्पिनरों की मददगार पिचें देखने को मिल सकती हैं, जबकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिया है कि टीम संतुलित विकेटों पर खेलना पसंद करेगी, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौका मिले। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज कोलकाता (14 से 18 नवंबर) और गुवाहाटी (22 से 26 नवंबर) में खेली जाएगी। यह सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए अहम होगी, क्योंकि दोनों टीमें अगले WTC चक्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं।

IND vs SA Test Series: बावुमा का बयान स्पिनरों के अनुकूल पिच मिलेंगी
मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान Temba Bavuma ने कहा अगर भारत में स्पिनरों की मददगार पिचें मिलती हैं, तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी। आजकल हर टीम अपने अनुकूल विकेट तैयार कराती है, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय परिस्थितियों में गेंद स्पिनरों के लिए काफी कुछ करती है और विदेशी गेंदबाजों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होती है। यहां के हालात में भारतीय और विदेशी स्पिनरों की गेंदबाजी में फर्क होता है। विदेशी स्पिनर या तो बहुत तेज डालते हैं या फिर बहुत सपाट गेंदबाजी करते हैं। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने की जरूरत होती है।

गिल की सोच संतुलित विकेट पर खेलना चाहेंगे
वहीं दूसरी ओर, युवा कप्तान Shubman Gill ने हाल ही में कहा कि भारत अब केवल टर्निंग ट्रैक्स पर नहीं, बल्कि हर परिस्थिति में जीतने वाली टीम बनना चाहता है। उनके मुताबिक, हम ऐसी पिचें चाहते हैं जहां बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिले और गेंदबाजों को भी विकेट लेने का। एक संतुलित मुकाबला ही टीम की असली परीक्षा होती है। बावुमा ने माना कि भारत का दौरा हमेशा से ही मुश्किल रहा है, लेकिन वह इससे डरने के बजाय इसे चुनौती के रूप में देख रहे हैं।
भारत दौरा कभी आसान नहीं होता, लेकिन न्यूजीलैंड ने जिस तरह 3-0 की जीत हासिल की, वह काफी प्रेरणादायक है। मैं केन विलियमसन से जरूर कुछ टिप्स लूंगा। बावुमा ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, रोहित और विराट ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा बनाया। अब शुभमन गिल की कप्तानी में नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वे इस दबदबे को आगे बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा, हमारा काम है कि हम भारत को यह दबदबा बनाए रखने न दें।
Also Read: कप्तानी बदली, हीरो भी बाहर! Varun Chakravarthy को Team India से बाहर करने पर उठे सवाल