Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs WI : भारत ने पहले T20 में वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया , भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

भारत ने पांच मैचों के श्रृंखला के शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त कायम की।

11:48 PM Jul 29, 2022 IST | Shera Rajput

भारत ने पांच मैचों के श्रृंखला के शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त कायम की।

कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त हासिल की।
Advertisement
रनों के लिहाज से भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले छह नवंबर 2018 को लखनऊ में वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया था।
रोहित ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के जड़कर 64 रन बनाये तो वहीं मैन ऑफ द मैच कार्तिक ने 19 गेंद की ताबड़तोड़ नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये। उन्होंने आखिरी ओवरों में रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 13) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की।
भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को आठ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया।
भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे और किसी भी गेंदबाज ने 6.50 की औसत से ज्यादा से रन नहीं दिये। अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अश्विन ने दो-दो विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
रोहित इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दो दिन पहले ही इस प्रारूप में रोहित की जगह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
मैच से पहले दोनों के बीच दोनों के बीच 21 रन का फासला था लेकिन भारतीय कप्तान ने बड़ी पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में गुप्टिल के नाम 3399 रन है जबकि रोहित के नाम अब 3443 रन हो गये है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कायल मायर्स ने भुवनेश्वर और अर्शदीप के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर तेज शुरुआत करायी। अर्शदीप ने हालांकि दूसरे ओवर में ही भुवनेश्वर के हाथों कैच कराकर मायर्स की छह गेंद में 15 रन की पारी को खत्म किया।
अगले ओवर में रविन्द्र जडेजा ने जेसन होल्डर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया तो वही भुवनेश्वर में छठे ओवर मेडन डालते हुए शामरा ब्रूक्स को पवेलियन की राह दिखायी।
पावरप्ले में 42 रन पर तीन विकेट गंवा कर वेस्टइंडीज की टीम दबाव में थी। कप्तान निकोलस पूरन (18) ने हार्दिक पंड्या और रोवमन पॉवेल (14) ने जडेजा के खिलाफ छक्का जड़कर दबाव कम किया।
अश्विन ने आठवें ओवर में पंत के हाथों पूरन को कैच कराया तो वही रवि बिश्नोई ने पॉवेल को बोल्ड कर 12वें ओवर में वेस्टइंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
टीम में वापसी कर रहे शिमरोन हेटमायर (14) को आउट कर अश्विन ने वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को कम किया जबकि बिश्नोई ने ओडिन स्मिथ को खाता खोले बगैर स्टंप कराकर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी।
इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेलने की औपचारिकता पूरी की।
इस मैदान पर यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय है जिसमें भारतीय टीम एक बार फिर नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (24) के साथ पारी का आगाज कर सब को चौका दिया। दोनों ने शुरुआती 4.4 ओवर में 44 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी।
सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती ओवर में ओबेद मैकॉय के खिलाफ चौका लगाकर खाता खोला तो वही रोहित ने दूसरे ओवर में होल्डर का स्वागत छक्के से किया।
तीसरे ओवर में स्पिनर अकील हुसैन की पहली ही गेंद पर मायर्स ने सूर्यकुमार का कैच टपका दिया। सूर्यकुमार ने इसके बाद पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ के ओवर में छक्का और चौका लगाया लेकिन हुसैन की गेंद पर होल्डर को कैच थमा बैठे।
उन्होंने ने 16 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
अगले ओवर में श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर मैकॉय की गेंद पर हुसैन को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये। रोहित एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से शानदार लय में चल रहे ऋषभ पंत (14 रन) हार्दिक पंड्या (एक रन) जल्दी पवेलियन लौट गये।
रोहित ने 12वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ दूसरी और तीसरी गेंदों पर लगातार चौके जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना 27वां अर्धशतक और टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।
उन्होंने 14वें ओवर में ओडिन स्मिथ के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच थमा बैठे। अगले ओवर में रविन्द्र जडेजा (16 रन)  भी आउट हो गये। वह जोसेफ का दूसरा शिकार बने।
कार्तिक और अश्विन ने 19वें ओवर में एक-एक छक्का लगाकर 21 रन बटोरे। कार्तिक ने इसके बाद आखिरी ओवर में मैकॉय के खिलाफ छक्का और दो चौके लगाकर 15 रन बटोरे और टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ ने दो जबकि मैकॉय, होल्डर, हुसैन और कीमो पॉल ने एक-एक विकेट लिये।
Advertisement
Next Article