Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs WI : स्पिनरों का जादू , भारत ने वेस्टइंडीज को 5वें T20 में 88 रन से हराकर जीती 4-1 से सीरीज

श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।

03:59 AM Aug 08, 2022 IST | Shera Rajput

श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।

श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।
Advertisement
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 15.4 ओवर में 100 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की।
भारतीय स्पिनरों ने 9.2 ओवर में 43 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाये। इसमें रवि विश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार तो वही वामहस्त अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ शिमरोन हेटमायर (35 गेंद में 56 रन) बल्ले से कुछ योगदान दे सके।
नियमित कप्तान रोहित की जगह टीम की बागडोर संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
श्रेयस ने 40 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाने के साथ सलामी बल्लेबाज इशान किशन (13 गेंद में 11 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 38 और हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 7.1 ओवर में 76 रन की साझेदारी की।
हुड्डा ने 25 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाये। कप्तान हार्दिक ने आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले 16 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए ओडीन स्मिथ ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये।
मैच में भारतीय टीम के लिए एक बार फिर ने नयी जोड़ी ने पारी का आगाज किया लेकिन इशान टीम में मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे जबकि अय्यर ने आकर्षक शॉट लगाये। वह और हुड्डा जब बल्लेबाजी कर रहे तब टीम 200 से अधिक रन की ओर बढ़ती दिख रही थी।
मैच के 14वें ओवर में बिजली कड़कने के कारण मुकाबले को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। भारतीय टीम इस समय तीन विकेट पर 135 रन बेहतर स्थिति में थी लेकिन आखिरी के ओवरों टीम उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन नहीं बना सकी। संजू सैमसन(15 रन) एक बार फिर नाकाम रहे तो वही दिनेश कार्तिक (12 रन) लगातार दूसरे मैच में फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके।
 श्रेयस ने पारी की शुरुआत में भी आक्रामक रूख अपना लिया। उन्होंने डोमिनिक ड्रेक्स के खिलाफ लगातार दो चौके जड़कर अपने हाथ खोले। इशान के पवेलियन लौटने के बाद हुड्डा ने कीमो पॉल की गेंद पर विकेटकीपर के ऊपर से चौका जड़ा।
इस दौरान श्रेयस और हुड्डा में टीम में जगह बनाने की होड़ दिखी। श्रेयस ने आठवें ओवर में स्मिथ के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़कर रन गति और तेज किया तो वही हुड्डा ने हेडन वाल्श के खिलाफ आकर्षक छक्का जड़ा। उन्होंने ओबेद मैकॉय के सिर के ऊपर से एक और बेहतरीन छक्का लगाया।
श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने चार अनुभवी खिलाड़ियों कप्तान रोहित , ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव की जगह अंतिम एकादश में इशान, कुलदीप , पंड्या और श्रेयस को शामिल किया था।
Advertisement
Next Article