Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs ZIM: तीसरे टी20 मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड ने बोली विराट कोहली को लेकर बड़ी बात

08:23 AM Jul 10, 2024 IST | Pragya Bajpai

IND vs ZIM : भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलने पहुंची है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली थी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की युवा क्रिकेट टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ उसे 100 रनों से अपने नाम किया। हरारे के मैदान पर खेले गए इस दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने भी 47 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी का प्रदर्शन किया। वहीं अब सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले गायकवाड़ ने अपने दिए एक बयान में कहा है कि विराट कोहली की जगह की भरपाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

HIGHLIGHTS

Advertisement



ऋतुराज गायकवाड़ ने बोली यह बात

रुतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विराट कोहली से तुलना करना या उनकी जगह की उनकी कमी को पूरा करने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल है। मैंने आईपीएल के दौरान भी कहा था कि किसी की भी कमी को पूरा करना काफी कठिन होता है, आप अपने करियर को अपने अनुसार आगे बड़ा सकते है, और मेरी भी कुछ इसी तरह की सोच है। टीम को जहां मेरी जरूरत होगी मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा तैयार हूं। मेरे लिए किसी भी नंबर पर खेलना कोई समस्या नहीं है। आप या ओपनिंग करें या फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उसमें ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि दोनों ही स्थितियों में ज्यादा समय आप नई गेंद का ही सामना कर रहे होते हैं।

सीएसके से खेलने खेल के नजरिए में आया बदलाव

गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, भले ही टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी लेकिन रुतुराज ने इस बात को जरूर माना कि इससे उनके खेल के नजरिए को लेकर थोड़ा बदलाव जरूर आया है। गायकवाड़ ने कहा कि कप्तानी के बाद भी मैंने अपनी बल्लेबाजी करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि आप इस जिम्मेदारी के बाद खेल के अलग-अलग पहलुओं के बारे में भी ध्यान से समझते हैं।

Advertisement
Next Article