For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND W vs NEP W : भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, सेमीफाइनल में जगह की पक्की

08:25 AM Jul 24, 2024 IST | Pragya Bajpai
ind w vs nep w   भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक  सेमीफाइनल में जगह की पक्की

IND W vs NEP W : एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को मात दे दी। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में नेपाल टीम 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी।

HIGHLIGHTS

  • IND W vs NEP W : एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को मात दे दी
  • दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रन से हराया
  • टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए

नेपाल को मिली मात

एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल को हरा दिया। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में नेपाल टीम 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी।



शेफाली की तूफानी पारी मिली देखने को

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा और दयालन हेमलता ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता आउट हुईं। उन्‍होंने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों पर 81 रन और एस सजना ने 10 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स 28 और ऋचा घोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। सीता राणा मगर ने 2 और कबिता जोशी ने 1 विकेट चटकाया।

नेपाल की टीम लड़खड़ाई

179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। समझाना खड़का ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। उनके अलावा कबिता कुंवर ने 6, कप्‍तान इंदु बर्मा ने 14 रन, सीता राणा मगर ने 18, रूबीना छेत्री ने 15, कबिता जोशी ने 0, पूजा महतो ने 2 रन, डॉली भट्टा ने 5 और काजल श्रेष्ठ ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को 2-2 सफलताएं मिलीं। साथ ही रेणुका सिंह ठाकुर ने 1 शिकार किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×