W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक बार फिर दिखेगा 'No Handshake Moment', ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आज औकात दिखाएगी भारतीय शेरनियां

02:46 PM Oct 05, 2025 IST | Neha Singh
एक बार फिर दिखेगा  no handshake moment   icc वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आज औकात दिखाएगी भारतीय शेरनियां
 Ind W Vs Pak W Live Updates
Advertisement

 Ind W Vs Pak W Live Updates: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों की श्रृंखला समाप्त होने के साथ ही, दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2025 के फाइनल के ठीक सात दिन बाद रविवार, 5 अक्टूबर को, भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लीग दौर में आमने-सामने होंगी।

मैच का नतीजा तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस बार जीत की प्रबल दावेदार होगी। हालांकि, इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी होंगी कि क्या एशिया कप को लेकर चल रहा राजनीतिक तनाव इस मैच में भी दिखाई देगा।

Ind W Vs Pak W Handshake
Ind W Vs Pak W Handshake

Ind W Vs Pak W Handshake

इस बार भी, दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएँगे। यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा। हालाँकि भारत टूर्नामेंट का मेज़बान है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। जवाब में, पाकिस्तान ने भी भारत में खेलने से इनकार कर दिया। नतीजतन, पाकिस्तान की महिला टीम भी अपने मैच श्रीलंका में खेल रही है।

ऐसे में, दोनों देशों के बीच हालिया विवाद और एशिया कप में हुई अनबन का असर इस मैच पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की हिदायत पहले ही दे दी है, जैसा कि एशिया कप में देखने को मिला था।

 Ind W Vs Pak W Live Updates

एशिया कप में हाथ मिलाने के विवाद के बाद, इस मैच में कुछ अलग होने की संभावना कम ही लग रही है। लेकिन इतना ही नहीं, भारतीय टीम का प्रदर्शन भी पाकिस्तान से काफी बेहतर रहेगा। भारतीय महिला टीम काफी मजबूत है और इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया था। वहीं, क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीतकर विश्व कप में पहुँची पाकिस्तान को बांग्लादेश से शुरुआती हार का सामना करना पड़ा था।

 Ind W Vs Pak W Live Updates
Ind W Vs Pak W Live Updates

Ind Vs Pak Womens World Cup

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों का इतिहास भी भारत के पक्ष में रहा है। पुरुष विश्व कप में भारत ने अब तक सभी आठ मैचों में पाकिस्तान को हराया है। महिला वनडे विश्व कप में भी भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से सभी में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की है।

भारत ने 2022 विश्व कप में पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इसलिए, इस बार भी मैच भारत के पक्ष में रहने की संभावना है, जबकि मैदान के बाहर राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- फिर होगी IND – PAK की टक्कर! मुकाबले से पहले जानिये पिच का हाल और दोनों टीमों की Playing XI

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×