Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के बॉर्डर सील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

06:45 AM Aug 15, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है और एआई-आधारित कैमरों से नजर रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों और 3 हजार यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी नजर रखी जा रही है।

लगाए गए CCTV कैमरे

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए करीब 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं CCTV कैमरे के जरिए गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिए गए हैं। पुलिस की ओर से रात भर पेट्रोलिंग की जा रही है।

केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट पर

लाल किला के चारों तरह की सड़कों और पीएम रूट पर जगह-जगह पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। करीब 50 हजार सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। पूरी दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है। कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

दिल्ली बॉर्डर पर की गई नाकेबंदी

एंटी टेररिस्ट अरेंजमेंट और ट्रैफिक अरेंजमेंट किया जा रहा है, ताकी लोग लाल किले पर आराम से मुख्य समारोह का आनंद ले सकें। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार और गुरुवार की रात सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। आस-पास के इलाकों में भी पुलिस की तैनाती की गई है। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लोगों को यही सलाह है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी पर सभी ध्यान बनाए रखें। घर से निकलकर सामान्य रूप से लाल किला घूमने वालों के लिए रास्ता बंद होगा। जो लोग लाल किले पर होने वाले समारोह में भाग लेने आएंगे, उन्हीं को आने की अनुमति होगी। वे पास दिखाकर आ सकते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। उन्होंने सलाह दी कि 15 अगस्त के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर करें।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article