Independence Day 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दोहराया विकसित भारत का संकल्प
Independence Day 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज वह शुभ घड़ी है जब हम देश के लिए मर मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय का नारे लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को हम नमन कर रहे हैं।
Highlight :
- PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया
 - पीएम ने देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया
 - भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा की गई
 
लाल किले से पीएम ने देशवासियों को किया संबोधित
उन्होंने कहा, आजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है। यह देश उनका ऋणी है और ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज जो राष्ट्र की रक्षा के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा कर रहे हैं, देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वह हमारा किसान हो, हमारा जवान हो, हमारे नौजवानों का हौसला हो, हमारे माता-बहनों का योगदान हो, दलित, शोषित, वंचित या पीड़ित हो, अभावों के बीच भी स्वतंत्रता के प्रति उसके निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति उनकी श्रद्धा यह पूरे विश्व के लिए एक प्रेरक घटना है। मैं आज ऐसे सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

पीएम मोदी का यह 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण है
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 11वां स्वतंत्रता दिवस भाषण है। जैसे ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में भारतीय वायुसेना के दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टरों के कैप्टन विंग कमांडर अंबर अग्रवाल और विंग कमांडर राहुल नैनवाल थे। तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री को ‘राष्ट्रीय सलामी’ दी गई। पंजाब रेजिमेंट मिलिट्री बैंड, जिसमें एक जेसीओ और 25 अन्य रैंक शामिल थे, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रगान बजाया और ‘राष्ट्रीय सलामी’ दी। बैंड का संचालन सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह ने किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

 Join Channel