For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Independence Day 2025: देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे, फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

03:47 PM Aug 15, 2025 IST | Anjali Dahiya
independence day 2025  देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सितारे  फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Independence Day 2025

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के रंग में रंगी-रंगी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर देशवासी ऊर्जा से भरा हुआ है। वहीं, इसकी लहर बॉलीवुड के गलियारों में देखने को मिल रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने फैंस को खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

देशभक्ति में डूबे टीवी सेलेब्स

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार वॉलीबॉल खेलते हुए समुद्र तट की सफाई कर रहे लोगों के एक समूह से मिले और उनके प्रयासों के लिए उन्हें "रोज़मर्रा के हीरो" कह रहे हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर समुद्र तटों को साफ़ रखने वाले लोगों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने लिखा: "जब हम अपने पैरों तले ज़मीन की देखभाल करते हैं तो आज़ादी और भी ज़्यादा चमकदार लगती है। मैं बीच पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाक़ात इन असल ज़िंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ़ रख रहे हैं... सभी मुस्कुरा रहे थे, पूरे दिल से। #स्वतंत्रतादिवस #रोज़हीरोज़।"

Independence Day 2025
Independence Day 2025

मृणाल ठाकुर ने साझा की भावभीनी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के लिए एक सरल लेकिन प्रभावशाली नोट चुना, जो दिन के सार को दर्शाता है। उन्होंने लिखा, "हम कहानियाँ साथ लेकर चलते हैं, संघर्षों को याद करते हैं, और अपनी कहानियाँ लिखने के लिए जगह का सम्मान करते हैं।"

Independence Day 2025
Independence Day 2025

सोनू सूद की वाघा बॉर्डर की यादें ताज़ा

अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद को जब अटारी-वाघा बॉर्डर जाने का मौका मिला, तो उन्होंने अपनी फिल्म फ़तेह की शूटिंग के दिनों की यादें ताज़ा कीं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा करते हुए, सोनू को देखा गया अपनी पोस्ट में, उन्होंने इसे संक्षिप्त लेकिन भावपूर्ण रखा: "स्वतंत्रता की शुभकामनाएँ..

Independence Day 2025
Independence Day 2025

अनुपम खेर ने कहा

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में तिरंगा झंडा लहराता नजर आ रहा है और उसमें जय हिंद लिखा हुआ है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, ‘विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करे’ जय हिन्द!’

Independence Day 2025
Independence Day 2025

कमल हासन ने एक्स पर लिखा

कमल हासन ने एक्स पर लिखा, ‘सपने देखने, नया करने और उन्नति करने की आजादी. हल से कण तक, नमक यात्रा से अंतरिक्ष युग तक, हम उन आजादियों का विस्तार करते रहें जो भारत को मजबूत बनाती हैं. जिस साहस ने हमें आजादी दिलाई, वही साहस अब हमें हर गांव, हर शहर, हर मन में प्रगति दिलाए. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.’

अजय देवगन ने पोस्ट किया शेयर

अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है। उन्होंने तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी बैक दिख रही है। वहीं सामने बिल्डिंग तिरंगे के रंगी दिख रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- इन रंगों के आगे हम सब एक हैं। 78 साल पीछे छूट गए, आगे अनंत काल है। 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

करीना कपूर ने लिखा

करीना कपूर ने इस अवसर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर सुनहरे सूर्यास्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज की एक आकर्षक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "यह हमारे देश और उसकी अद्भुत भावना के लिए है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।"

Also Read: War 2 Movie Review: एक्शन से भरपूर यह फिल्म क्या कर पाएगी आपको एंटरटेन? जानिए कैसी है यह फिल्म

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×