Independence Day 2025 Red Fort Tickets: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह देखना चाहते हैं? तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
Independence Day 2025 Red Fort Tickets: भारत शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) मनाने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक लाल किला इसका गवाह बनेगा और पीएम मोदी वहां तिरंगा झंडा फहराएंगे। आजादी के इस जश्न को मनाने के लिए लाखों लोग लाल किला पहुंचते हैं। अपने देश की संस्कृतियों, परंपरओं, सुरक्षा बल और मातृ शक्ति को जानने का यह अनोखा अवसर होता है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करते हैं। अगर आप भी इस खास दिन का गवाह बनना चाहते हैं और लाइव देखना चाहते है, तो उसके लिए टिकट लेना जरुरी है। इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करनी है?, टिकट कितने की है?, लाल किला कैसे पहुंचे?, इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।
टिकट बुक कैसे करें?
लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, आप 13 अगस्त से रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट e-invitations.mod.gov.in या aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन भी टिकट बुक की जा सकती है लेकिन यह मौका सिर्फ 10 से 12 अगस्त तक दिल्ली के चुनिंदा सरकारी भवनों और विशेष काउंटरों पर था। ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स बताते हैं:-
- रक्षा मंत्रालय कजी वेबसाइट e-invitations.mod.gov.in या aamantran.mod.gov.in पर जाएं।
- Independence Day 2025 Ticket Booking के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और कितनी टिकट चाहिए, उसकी संख्या डालें।
- पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से एक अपलोड करें।
- टिकट की कंटेकीमत चुनें- जनरल के 20 रूपये, स्टैंडर्ड के 100 रूपये और प्रीमियम के 500 रूपये।
- ऑनलाइन भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पेमेंट पूरी होने के बाद आपको E-टिकट मिलेगा। जिसपर आपको QR और सीट की डिटेल मिलेगी।
- इस E-टिकट को अपने फ़ोन में सेव करें या प्रिंट-आउट निकलवा लें। एंट्री के समय ये दिखाना जरुरी है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान:-
स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू होने से एक घंटा पहले परिसर में पहुंच जाएं, ताकि आसानी से सीट मिल जाएं। 7 से 9 बजे तक एंट्री गेट खुले रहेंगे। सुबह लाल किले पर 7:30 बजे पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे। इस दिन का रूट मैप, ट्रैफिक, पार्किंग और दिशा निर्देश जानने के लिए भारत सरकर की आधिकारिक वेबसाइट www.rashtraparv.mod.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर आपको ये भी जानकारी मिल जाएगी की समारोह परिसर में क्या चीजें ले जाना वर्जित है।
कैसे पहुंचे लाल किला?
कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आप कार, टैक्सी या मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। टैक्सी और कार को मेन कार पार्किंग पर न खड़ा करके, एक अलग पार्किंग स्थल बनाया गया है वहां खड़ा करना होगा। अगर आप नो पार्किंग में गाड़ी कड़ी करते हैं तो प्रशासन गाड़ी टो कर सकता है।अगर आप अपनी पर्सनल कार या किसी टैक्सी से आ रहे हैं तो निर्धारित रूट पर ही चलें। मेट्रो से जाना चाहते हैं, तो लाल किले के 2 नजदीकी मेट्रो स्टेशन है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन 'वायलेट लाइन' है और चांदनी चौक 'येलो लाइन' पर है, इन 2 मेट्रो लाइनों से आप पहुंच सकते हैं। इस दिन मेट्रो सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी ताकि आप आसानी से कार्यक्रम में पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें: Independence Day Office Outfit Ideas: स्वतंत्रता दिवस के दिन पहनें ये ट्रेंडी ट्राई कलर आउटफिट, दिखेंगे काफी Stylish
Independence Day Office Outfit Ideas: स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की प्रतिष्ठा और सम्मान का दिन है। इस दिन भारत ने अंग्रेजों को हिन्दूस्तान से खदेड़कर आजादी को अपने नाम किया था। इस दिन भारत को लोगों ने स्वतंत्रता से सांस ली थी। हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बहुत से लोग इस दिन देश भक्ति के रंगों में रंगे हुए खास आउटफिट पहनते हैं।
इस दिन को लोग बड़े ही अलग-अलग तरीके से और धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन स्कूलों में भी बच्चों को भारत की आजादी और स्वतंत्रता के महत्व के बारे में समझाया जाता है। इस दिन कुछ लोग पतंग उड़ाकर स्वतंत्रता दिवस को मनाते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन आजादी के गानों पर नृत्य करते है। स्कूलों में भी बच्चों को लेकर काफी तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं। आगे पढ़ें...