Independence Day 2025: देशभक्ति से भर देंगी यह शायरी, जानें क्या लगाए 15 अगस्त का Status
Independence Day 2025: 15 अगस्त को हमारा देश अंग्रेजों के गुलाम से आजाद हुआ था इस आजादी के लिए कई योद्धाओं ने बलिदान दिया था। अब 15 अगस्त 2025 को भारत देश 79वां स्वंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसा दिन जब पूरा देश तिरंगा और देशभक्ति से गदगद रहता है। इस दिन जगह जगह देशभक्ति के कार्यक्रम होते है और बच्चों से लेकर बडे-बुजर्गों तक देशभक्ति का गीत गाते है। इसी बीच डिजिटल युग में 15 अगस्त को देशभक्ति के शायरी और लेख लिखते है आईए विस्तार से जानते है, 15 अगस्त 2025 को अपने स्टेटस में लगाने के लिए देशभक्ति की शायरी।
Independence Day 2025 Shayari
आजादी का अमृत महोत्सव, गर्व से सीना तान,
भारत माँ की जय जयकार, हर दिल में देश का सम्मान।
लहराता तिरंगा आसमान में, आजादी का गीत सुनाए,
शहीदों की कुर्बानी को, हर भारतवासी याद दिलाए।
न झुकने देंगे कभी मस्तक, भारत की शान है तिरंगा,
एकता और प्रेम की राह पर, चलता रहे ये देश सदा।
स्वतंत्रता की मशाल जलाओ, अंधेरों को दूर भगाओ,
भारत के सपनों को सच कर, नया इतिहास रच डालो।
शहीदों के खून से लिखी, आजादी की ये दास्तान,
हर बच्चा-बूढ़ा गाएगा, भारत माँ का जयगान।
Independence Day 2025 Deshbhakti Quotes
आजादी का मूल्य तब समझ आता है, जब हम अपने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हैं।
"तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, भारत के गौरव और एकता की पहचान है।"
"स्वतंत्रता वह धरोहर है, जिसे हमें हर कीमत पर संजोए रखना है।"
"देश की प्रगति हर नागरिक की जिम्मेदारी है, आओ मिलकर भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ।"
"आजादी का जश्न तब सच्चा है, जब हर भारतीय के दिल में समानता और प्रेम हो।"
Independence Day 2025 Status
तिरंगा लहराए आसमान में, आजादी का गीत गाएँ हम, भारत माँ की जय हो!
शहीदों की कुर्बानी को सलाम, आजादी का जश्न मनाएँ हम! जय हिंद!
एकता, प्रेम और गर्व का प्रतीक, हमारा प्यारा तिरंगा!
भारत के गौरव को बढ़ाएँ, आजादी की मशाल जलाएँ! स्वतंत्रता दिवस मुबारक!
हर दिल में देशभक्ति, हर कदम पर भारत की शक्ति! जय भारत, जय हिंद!
ALSO READ: High Salary Courses After 12th: इन कोर्स को करके कमा सकते हैं अच्छा पैसा!