For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Independence Day को लेकर India-Nepal और India-Pakistan बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

02:14 PM Aug 14, 2024 IST | Pannelal Gupta
independence day को लेकर india nepal और india pakistan बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Independence Day: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं।

Highlights

  • Independence Day को लेकर सीमा सुरक्षा पर अलर्ट
  • भारत-नेपाल और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
  • ड्रोन कैमरों से संवेदनशील इलाकों में रखी जा रही निगरानी

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) को लेकर बॉर्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी तेज कर दी है।

Independence Day को लेकर नियमित रूप से की जा रही जांच

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के अनुसार, 15 अगस्त के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है और नियमित रूप से होटल, सराय, और ढाबों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा, स्थानीय खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया है और भारत-नेपाल के पगडंडी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि अवैध मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। पीस कमेटी और ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकों में सभी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन ड्रोन कैमरों से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी।

Security increased on India-Nepal border on Republic Day | गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा: रक्सौल के स्टेशनों पर जांच मशीन से हर संदिग्ध यात्रियों की टेस्ट की जा रही - Motihari (East Champaran) News | Dainik Bhaskar

भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी सुरक्षाबल अलर्ट

वहीं, 15 अगस्त से पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान में कुछ लॉन्चिंग पैडों पर आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए तैयार रहते हैं। इस खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना के जवान आधुनिक उपकरणों के साथ सीमा पर पूरी तरह तैनात हैं। सीमा पार से होने वाली किसी भी गतिविधि का मुकाबला करने के लिए जवान पूरी तरह से सतर्क हैं।

राजौरी और पुंछ इलाकों में सीमा पर जवानों की चौकसी

पिछले कई दिनों से राजौरी और पुंछ इलाकों में सीमा पर जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। ये सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के मौके पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अशांति न हो। सीमा पार से होने वाली किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए सेना ने तैयारी पूरी कर ली है। पिछले कई दिनों से राजौरी हो या पुंछ इलाका, सीमा पर सुरक्षा चाकचौबंद है।

Punjab: स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने नाकाम की पाक की साजिश, पठानकोट सीमा पर मार गिराया घुसपैठिया, Punjab: BSF foils Pak's conspiracy before Independence Day, intruder ...

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×