Independence Day के मौके पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फैंस को दिया खास सरप्राइज
Independence Day: जैसे-जैसे देश अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने देश की स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने के लिए एक प्लेटफॉर्म-व्यापी पहल, ऑपरेशन तिरंगा की शुरुआत की है। सोच-समझकर तैयार की गई "तिरंगा एक, कहानियाँ अनेक" के माध्यम से शक्तिशाली आख्यानों से युक्त यह पहल भारतीय तिरंगे में सन्निहित अनेक पहचानों, भावनाओं और आदर्शों को प्रतिबिंबित करती है।
दरअसल, 15 अगस्त आज़ादी का त्योहार है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने यह खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत अब इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सारे शोज और वेब सीरीज यूजर्स को फ्री में देखने को मिलेंगे। यह छुट्टी का दिन होता है, ऐसे में लोग अपना क्वालिटी टाइम फैमिली के साथ OTT पर फिल्में और शोज देखकर बिताते हैं।
Independence Day पर फ्री में देख सकेंगे Jio Hotstar
बता दें कि यह ऑफर सभी को मिलने वाला है। इसके लिए यूजर्स को स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या फिर लैपटॉप में जियो हॉटस्टार साइट या ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने नंबर से लॉगिन कर सकते हैं और सभी तरह का कंटेंट देख सकते हैं। बता दें कि इस दिन किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की मांग नहीं की जाएगी। हालांकि, जियो हॉटस्टार पर चुनिंदा कंटेंट का विकल्प हमेशा ओपन रहता है। वहीं, 15 अगस्त के दिन जियो हॉटस्टार “सलाकार” वेब सीरीज भी रिलीज कर रहा है। इसमें युवा जासूस की कहानी है, जिसमें खतरनाक मिशन शामिल होता है। आप 15 अगस्त के दिन इस फिल्म को भी देख सकेंगे। इसकी अनाउंटमेंट प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल टीज़र के साथ की गई है. कैप्शन में लिखा गया है, "जो अपने आप से पहले देश को चुनते है, इस इंडिपेंडेंस डे , हम उन्हें सेलिब्रेट करते हैं!"
जियो हॉटस्टार का खास सरप्राइज
जियो हॉटस्टार के इस खास सरप्राइज के साथ दर्शक प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, सलाकार, सरज़मीन और स्पेशल ऑप्स 2 जैसे शानदार शोज बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।
क्रिएटिव हेड ने कैंपेन को लेकर क्या कहा?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के बारे में बात करते हुए, जियोस्टार की ब्रांड और क्रिएटिव प्रमुख, मीनाक्षी अचन ने कहा, "जियोहॉटस्टार हमेशा से कहानी कहने के माध्यम से अनंत संभावनाओं को उजागर करने में विश्वास करता रहा है, दर्शकों को यह चुनने की आज़ादी देता है कि वे क्या देखें, कब देखें और कैसे देखें. ऑपरेशन तिरंगा Independence Day की भावना का जश्न मनाता है और एक्सेस करने के बैरियर्स को दूर करता है, जिससे हर दर्शक ऐसी कहानियां डिसकवर कर पाता है जो राष्ट्र के साहस, लचीलेपन और पहचान को दर्शाती हैं,”ऑपरेशन तिरंगा जीवंत हो उठता है क्योंकि यह इन-ऐप टेकओवर और प्राइमटाइम टीवी स्पॉट से लेकर हाई-विज़िबिलिटी आउटडोर, डिजिटल, सोशल मीडिया और ब्रांड सहयोगों तक, प्रमुख उपभोक्ता संपर्क बिंदुओं को छूता है। बेहतरीन ओरिजिनल्स और टाइटल्स के साथ, जियो हॉटस्टार सभी भारतीयों के लिए कंटेंट को अधिक समावेशी और प्रासंगिक बना रहा है। साथ ही, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर, यह अभियान मनोरंजन, शिक्षा और देशभक्ति को जोड़ते हुए ध्वज शिष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। जियो हॉटस्टार का ऑपरेशन तिरंगा उन कहानियों से जुड़ने की स्वतंत्रता का जश्न मनाता है जो लोगों को प्रेरित करती हैं, जानकारी देती हैं और उन्हें एक साथ लाती हैं।
जियो हॉटस्टार के इस ऑफर का मजा लेने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। फ्री एक्सेस के लिए यूजर्स को डिवाइस में लॉगइन करने की जरूरत होगी और वे 15 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री एक्सेस कर पाएंगे। अगर 15 अगस्त के बाद आपको प्रीमियम कंटेंट के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।