For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार चुनाव में हार के डर से परेशान है इंडी गठबंधन: केसी त्यागी

06:26 AM Jul 04, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
बिहार चुनाव में हार के डर से परेशान है इंडी गठबंधन  केसी त्यागी

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडी अलायंस पर गुरुवार को जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में अपनी हार को देखकर गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल बौखला गए हैं। इसीलिए, गठबंधन के नेता बेतुका बयान दे रहे हैं। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में मेगा वेरिफिकेशन ड्राइव को लेकर इंडी अलायंस सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है और इसे गलत बता रहा है। इंडी अलायंस में शामिल दलों ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर मुलाकात भी की है।

इंडी गठबंधन के नेताओं की चुनाव आयोग से मुलाकात पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इंडी अलायंस बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को स्वीकार करते हुए दोषारोपण पर उतर आए हैं। चुनाव आयोग चुनाव से पहले इस तरह की समीक्षा करता रहा है ताकि मतदाता सूची में कोई विसंगति न हो। इससे किसी को कोई परहेज नहीं होना चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि कुछ महीने के भीतर कैसे चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सत्यापन का काम पूरा करेगा। जब इस पर जदयू नेता केसी त्यागी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक कुशल सरकार है।

यह लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का युग नहीं है। यह नीतीश कुमार का युग है। इसमें ये सारी चीजें एक महीने के अंदर संभव हैं। केसी त्यागी ने विपक्ष के उस बयान का भी पलटवार किया है, जिसमें विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार बिहार से गरीबों और मुसलमानों को भगाना चाहती है। केसी त्यागी ने कहा कि गरीबों और मुसलमानों को नीतीश कुमार की सरकार में जो सम्मान मिला। वह कभी भी पूर्व की सरकारों में नहीं मिला है। लोगों को भागलपुर का दंगा आज भी याद हैं। लिहाजा, गरीबों और मुसलमानों को बिहार से कोई नहीं हटा सकता है। गरीबों और मुसलमानों को नीतीश कुमार की सरकार पर पूर्ण भरोसा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×