Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया

रितुराज गायकवाड, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज-ए को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

07:22 AM Jul 22, 2019 IST | Desk Team

रितुराज गायकवाड, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज-ए को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

रितुराज गायकवाड, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने रविवार को खेले गए पांचवें और अंतिम अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज-ए को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
Advertisement
 
भारतीय टीम ने कूलिज क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच के दौरान 237 रनों के लक्ष्य को 33 ओवर में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 236 रन बनाए थे। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज के लिए सुनील अम्बरीस ने 61 रन बनाए जबकि शेरफाने रदरफोर्ड ने 65 रनों की पारी खेली। 
इंडिया-ए की ओर से नवदीप सैनी, दीपक चाहर तथा राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए। ये तीनों वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए जबकि रितुराज ने 99 रनों की पारी खेली। अय्यर ने 61 रनों की बेमिसाल पारी खेली। 

धवन और साहा की वापसी, राहुल चाहर टी20 में नया चेहरा

Advertisement
Next Article