Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने फिर लंका ढाई , भारत की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप

NULL

12:35 PM Dec 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की जीत के साथ ख़त्म हो गया है। भारत ने श्रीलंका को 3 – 0 से मात देकर टी-20 सीरीज का ख़िताब अपने नाम कर। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया था।

Advertisement

जवाब में आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 5 विकेट गंवा कर 139 रन बना लिए और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा अंत में एमएस धोनी ने 16 रन तो वहीं दिनेश कार्तिक ने 18 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। जबकि भारत ने अपने 5 विकेट खो कर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम कर ली है।

भारतीय टीम ने कटक में श्रीलंका को 93 रन से हराया और इंदौर में दूसरा मैच 88 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से पीटा था, जबकि टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी थी।

श्रीलंका पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 135 रन बनाए। भारत के तेज और स्पिन मिश्रत आक्रमण के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें असेला गुणरत्ने ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। अंतिम क्षणों में दासुन शनाका ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिये। भारत की तरफ से टी20 में सबसे कम उम, में पदार्पण करने वाले आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (19 रन देकर एक विकेट) ने भी प्रभावित किया।

श्रृंखला में पहली बार सिक्के ने रोहित शर्मा का साथ दिया जो अपने घरेलू मैदान पर कप्तानी कर रहे थे। जब उन्होंने श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिये उतारा तो भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया। उनादकट (15 रन देकर दो विकेट) ने लगातार तीसरे मैच में निरोशन डिकवेला (एक) को सस्ते में समेटकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी और इसके बाद खतरनाक उपुल थरंगा (11) को भी पवेलियन भेजा। इन दोनों ने खराब शाट खेलकर अपने विकेट गंवाये। इस बीच सुंदर ने पिछले मैच में धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाले कुसल परेरा को अपनी ही गेंद पर कैच करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता खोला। यहां पर श्रीलंका को बड़ साझेदारी की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पंड्या (25 रन देकर दो विकेट) ने सदीरा समरविक्रम (21) के तेवरों को रंग दिखाने से पहले ही मिटा दिया।

गुणरत्ने को 11 रन पर जीवनदान मिला था। उन्होंने और समरविक्रम ने चौथे विकेट के लिये 38 रन जोड़ जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ साझेदारी भी रही। एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होने से दनुष्का गुणतिलक को मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और कुलदीप की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके मिडविकेट पर कैच दे बैठे। गुणतिलक ने तीन रन बनाये। कप्तान तिसारा परेरा (11) ने आते ही मोहम्मद सिराज पर दो चौके लगाये लेकिन इसी गेंदबाज की धीमी गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

गुणरत्ने के प्रयास से श्रीलंका 16वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा। उन पर डेथ ओवरों में तेजी दिखाने का दबाव था और वह इससे उबरने में नाकाम रहे। पंड्या की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने मिडविकेट पर कैच दिया। गुणरत्ने ने 37 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके लगाये। भारतीय गेंदबाजों में सिराज महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिया। इस तेज गेंदबाज ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लुटाये जिसमें शनाका का मिडविकेट पर लगाया गया 103 मीटर का छक्का भी शामिल है।

ये है टीम :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, कुशल परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, दासुन शनका, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामीरा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article