For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले बुलाई गई I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक, जानें वजह

06:20 AM May 27, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
india alliance meeting  लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले बुलाई गई i n d i a  गठबंधन की बैठक  जानें वजह

Mallikarjun Kharge Calls I.N.D.I.A Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है और नतीजे 4 जून को आएंगे।अब तक 6 चरणों का मतदान हो चुका है। खबर के मुताबिक चुनाव के नतीजों से पहले एक जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी प्रमुख गठबंधन नेताओं का आमंत्रित किया गया है। हालांकि ये बैठक क्यों बुलाई गई है, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

दरसल आखिरी चरण की वोटिंग के दिन दिल्ली में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के आला नेता चुनाव की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। INDIA ब्लॉक इस दिन अपने साथ शामिल सभी दलों के साथ बैठक करेगा। गठबंधन में शामिल सभी दलों के मुखिया चुनाव की समाप्ति के बाद इस पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में सभी प्रमुखों और दलों के प्रमुख पदों पर बैठे लोगों को बुलाया गया है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, बिहार से तेजस्वी यादव और तमिलनाडु से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के शामिल होने की पूरी संभावना है। खास बात ये है कि यह बैठक आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण से ठीक एक दिन पहले बुलाई गई है। दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून को उन्हें फिर से तिहाड़ जेल जाना होगा।

I.N.D.I.A ब्लॉक के सभी दल होंगे शामिल?

इंडिया-ब्लॉक ने कथित तौर पर अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जो लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से चार दिन पहले दिल्ली में होगी। दिल्ली में पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार मैदान में उतारे थे । AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है।
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?

आपको बता दें कि छठे चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हो गई है। इन आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्विम बंगाल, झारखंड. ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में वोट डाले गए। अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×