Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs AUS (T20 Match) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से दी मात

भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की। भारत ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।

11:17 PM Sep 23, 2022 IST | Shera Rajput

भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की। भारत ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा के 20 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की ।
गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया था। मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाये । जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाये और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की । दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी ।
रोहित ने 20 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन जोड़े । दूसरे छोर से हालांकि केएल राहुल (10) , विराट कोहली (11) और सूर्यकुमार यादव (0) को एडम जाम्पा ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया । कोहली और राहुल जहां बोल्ड हुए, वहीं सूर्यकुमार पगबाधा आउट हुए ।
हार्दिक पंड्या भी नौ रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आरोन फिंच को कैच दे बैठे । ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर डेनियल सैम्स को एक चौका और एक छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई ।
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आठ ओवर में जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (43 नाबाद) और ऐरन फिंच (31) की विस्फोटक पारियों की बदौलत भारत के सामने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में शुक्रवार को 91 रन का लक्ष्य रखा।
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। ऐरन फिंच ने पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर के सर के ऊपर से चौका मारकर अपने मंसूबे साफ कर दिये।
दूसरे ओवर में कैमरन ग्रीन (पांच) और ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) के आउट होने के बावजूद फिंच ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। अक्षर पटेल ने अपने आखिरी ओवर में टिम डेविड को भी न्यून स्कोर पर आउट किया और 13 रन के बदले दो विकेट लेकर अपना दो ओवर का स्पेल समाप्त किया। फिंच एकतरफा ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ रहे थे लेकिन चोट से उभर कर टीम में वापस आये जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन लौटाया। फिंच ने आउट होने से पहले 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का जड़कर 31 रन बनाये।
इसके बाद मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिये 18 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को आठ ओवर में 90 रन के स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गये लेकिन इससे पहले वेड के तीन छक्कों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इस ओवर में 19 रन जोड़ लिये।
वेड ने 20 गेंदें खेलकर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाये जबकि स्मिथ ने आठ रन बनाने के लिये पांच गेंदें खेलीं।
Advertisement
Next Article