For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय टीम ने बंगलदेश को 120 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। भारतीय टीम ने शुरुआत दो विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद 20 ओवर में 277 रन बनाए।

03:49 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। भारतीय टीम ने शुरुआत दो विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद 20 ओवर में 277 रन बनाए।

भारतीय टीम ने बंगलदेश को 120 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर तीसरी बार चैंपियन बने। ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का यह तीसरा सीजन था और अभी तक तीनों वर्ल्ड कप भारत ने ही जीते हैं। आपको बता दें की इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जा था और फाइनल मैच बेंगलुरु में खेला गया 
Advertisement
फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। भारतीय टीम ने शुरुआत दो विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद 20 ओवर में 277 रन बनाए। जिसमें भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और अजय रेड्डी ने 50 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 248 रन की साझेदारी की। इस टूर्नामेंट में सुनील रमेश का यह तीसरा शतक है।
इसके बाद 277 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम केवल 157 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से सलमान ने 77 रन बनाए। उनके अलावा बाकि बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। भारतीय गेंदबाज़ो ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और बांग्लादेश को 157 रन पर ही रोक दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 120 रनों के बड़े अंतर् से इस मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस पहले भारतीय टीम  2012 और 2017 में भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
Advertisement
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा “भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है। खुशी है कि हमने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। आपको बता दें की विजेता टीम को 3 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 1.5 लाख रुपए मिले। फाइनल मैच में शानदार 136 रन बनाने वाले सुनील रमेश को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×