Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

5 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक के आगे किसी की भी नहीं चली

अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर दोनों देश के दिल की धड़कन थोड़ी देर के लिए तो जरूर थम जाएगी, क्योंकि तब पहली बार होगा, जब क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंधि वाली टीम एशिया कप में भिड़ेगी. ऐसा एशिया कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में ये दोनों टीम आपस में भिड़ी है.

04:01 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर दोनों देश के दिल की धड़कन थोड़ी देर के लिए तो जरूर थम जाएगी, क्योंकि तब पहली बार होगा, जब क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंधि वाली टीम एशिया कप में भिड़ेगी. ऐसा एशिया कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में ये दोनों टीम आपस में भिड़ी है.

कल भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह के मैच फैंस देखना चाह रहे थे, बिलकुल उसी तरह का मैच हमें देखने को मिला, इसमें सबसे बड़ी बात रही कि  भारत मैच जीत गया. काफी रोमांचक मुकाबला हमें देखने को मिला और जो कहे जा रहे थे कि भारत पिछली हार का बदला लेगा या नहीं तो ये भी रोहित की सेना ने पाकिस्तान को पांच विकेट हरा कर लोगों के दिलों में ठंडक पहुंचा दी. 
Advertisement
हालांकि ये बस एक शुरुआत है. अगले संडे को एक और मुकाबला दोनों देश के बीच खेला जा सकता है इस एशिया कप के सुपर-4 में. फिलहाल तो ये एक लीग मैच है, और दोनों ही टीम के पास अभी भी इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के चांसेस हैं. क्योंकि भारत-पाकिस्तान दोनों को अब आगे हांगकांग से खेलना हैं. भारत को 31 अगस्त और पाकिस्तान 2 सितंबर को भिड़ने वाला है. तो अगर भारत-पाकिस्तान दोनों ही टीम हांगकांग को हरा देती है तो फिर सुपर-4 में मजा आएगा, क्योंकि वहां गेम और भी ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाएगा. कल जो मुकाबले हुए भारत-पाकिस्तान के बीच में वो कहीं ना कहीं सिर्फ एक मुकाबला था, पर अब जब दोनों के बीच भिड़ंत होगी, वो नॉकआउट मुकाबला होगा, जहां रोमांच और भी बढ़चढ़ कर देखने को मिलेगा, और अगर भारत वहां भी जीत लेता है तब कहीं ना कहीं पिछले साल मिली विश्व कप में हार का बदला पूरा होगा. 
हालांकि वक्त है, अभी इसी एशिया कप में दो और मुकाबले खेले जा सकते है, दोनों टीम के बीच. एक सुपर-4 में हो सकता है,जोकि लगभग मान के ही हमें चलना चाहिए, वहीं दूसरा 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में. अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर दोनों देश के दिल की धड़कन थोड़ी देर के लिए तो जरूर थम जाएगी, क्योंकि तब पहली बार होगा, जब क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिद्वंधि वाली टीम एशिया कप में भिड़ेगी. ऐसा एशिया कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में ये दोनों टीम आपस में भिड़ी है.
हालांकि फिलहाल दोनों की नजर अगले जीत पर होगी, जहां सामने हांगकांग होगा. यहां मैं कल के मैच का थोड़ा डिटेल दे दूं. भारत पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सस्ते में आउट होने के बाद पूरी टीम बिखरती जा रही थी और 20 ओवर में कुल 147 रन ही बना सकी. वहीं दुबई की पिच गेंदबाजों के फेवर में थी शायद इसी वजह से भारत की भी शुरुआत धीमी रही, हालांकि स्कोरबोर्ड बढ़ता जा रहा था. अंतिम में हार्दिक ने छक्का लगाकर मुकाबला भारत के पक्ष में डाल दिया. मैच के हीरो भी हार्दिक पांड्या ही रहे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए, वहीं फिर आतिशी बल्लेबाजी कर मात्र 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर भारत को एशिया कप में पहली जीत दिलाई. 
Advertisement
Next Article