Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

NULL

12:11 AM Feb 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

6 वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में आज किंग्समीड मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 269 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली।

Advertisement

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाते हुए शानदार 112 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने भी कोहली का पूरा साथ दिया और 79 रनों की पारी खेलकर वनडे में जोरदार वापसी की। रहाणे और कोहली तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप करके भारत की जीत तय कर दी।

 

अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मेजबान टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 269 रन बनाए। अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

 

फाफ डु प्लेसिस ने 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली। उनके अलावा क्रिस मॉरिस ने 37 और क्विंटन डी कॉक ने 34 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

 

भारत कलाई के दोनों गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी बलखाती गेंदों से अफ्रीकी के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाए। कुलदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया।

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जे पी ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, अंदिले फेहुलकवायो, कैगिसो रबाडा।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article