Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीमा मसले के समाधान के प्रयास तेज करेंगे भारत -चीन

भारत और चीन ने दशकों पुराने सीमा विवाद के मसले के निष्पक्ष एवं परस्पर स्वीकार्य हल ढूंढ़ने के लिए प्रयास तेज करने का यहां शनिवार को संकल्प लिया।

03:12 PM Dec 21, 2019 IST | Shera Rajput

भारत और चीन ने दशकों पुराने सीमा विवाद के मसले के निष्पक्ष एवं परस्पर स्वीकार्य हल ढूंढ़ने के लिए प्रयास तेज करने का यहां शनिवार को संकल्प लिया।

भारत और चीन ने दशकों पुराने सीमा विवाद के मसले के निष्पक्ष एवं परस्पर स्वीकार्य हल ढूंढ़ने के लिए प्रयास तेज करने का यहां शनिवार को संकल्प लिया।
Advertisement
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री एवं स्टेट काउंसलर वांग यी की सह अध्यक्षता में यहां हैदराबाद हाउस में हुई बैठक में भारत-चीन सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 22वीं बैठक में यह संकल्प लिया गया। बैठक में विदेश सचिव विजय गोखले एवं संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद थे। 
विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि दोनों विशेष प्रतिनिधियों ने भारत एवं चीन के संबंधों में सीमा मसले के समाधान की महत्ता को रणनीतिक दृष्टि से रेखांकित किया और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि सीमा मसले का शीघ्र समाधान दोनों देशों के बुनियादी हितों को पूरा करेगा। 
विशेष प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे सीमा मसले का निष्पक्ष एवं परस्पर स्वीकार्य समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी एवं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दिशानिर्देशों के अनुरूप करने के प्रयासों को तेत्र करेंगे। 
बयान में कहा गया है कि बैठक में बातचीत रचनात्मक रही है तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेन्नई में हुई दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के दिशानिर्देशन के अनुरूप बातचीत का फोकस भारत-चीन विकासात्मक निकट साझेदारी को आगे ले जाने पर केन्द्रित रहा। 
श्री डोभाल एवं श्री वांग यी ने माना कि भारत एवं चीन के संबंधों में स्थिर एवं संतुलित विकास इस क्षेत्र एवं विश्व में शांति एवं समृद्धि के लिए एक सकारात्मक कारक हैं। 
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने चेन्नई में अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की। चीनी विदेश मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा कि विशेष प्रतिनिधिस्तर की वार्ता दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद एवं बातचीत का एक महत्वपूर्ण मंच है। 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बात को लेकर सहमति कायम हुई है कि दोनों पक्षों को एक दूसरे की संवेदनशीलताओं एवं चिंताओं का आदर करना चाहिए, क्योंकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास में परस्पर विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है। 
विशेष प्रतिनिधियों ने परस्पर हितों से जुड़ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। 
बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति दोहरायी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समग, विकास एवं सीमा मसले के लंबित समाधान के लिए आवश्यक है। 
इस संदर्भ में आपसी विश्वास बहाली के उपायों तथा सीमा प्रहरियों के बीच आदान प्रदान एवं संवाद बढ़ने के महत्व को भी उन्होंने स्वीकार किया। उन्होंने इस दिशा में और काम करने पर भी सहमति व्यक्त की। 
भारत चीन सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 23वीं बैठक चीन में होगी जिसकी तारीख परस्पर राजनयिक संवाद के माध्यम से तय की जाएगी। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने उपराष्ट्रपति वांग यी से भी मुलाकात की।
Advertisement
Next Article