'जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं...', पहलगाम हमले पर CM योगी का अल्टीमेटम
पहलगाम हमले पर CM योगी का कड़ा संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत किसी भी उकसाने वाले को नहीं छोड़ेगा। उन्होंने लखीमपुर खीरी में जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि हम हर चुनौती का जवाब उनकी ही भाषा में देंगे।सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छोड़ता नहीं है, मगर कोई भारत को छेड़ता है तो हम छोड़ते भी नहीं है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत समेत अन्य देशों में भी हाहाकार मचा हुआ है। लोगों के अंदर बदले की भावना है। ऐसे में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले पर आगबबूला हुए। आज शनिवार सीएम योगी लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के चैनल कार्य का निरक्षण किया। उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले पर कहा कि हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे जो हमें उकसाएगा। उन्होंने कहा कि भारत किसी को भी नहीं छोड़ेगा जो भारत को उकसाएगा। हम किसी को भी उसी भाषा में समझाएंगे जो वह समझता है।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए लिखा,”‘सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं’ सीएम योगी ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों पर हुए हमले पर हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंकियों ने कायराना हरकत की है। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का मिशन सुरक्षा, सेवा और विकास पर आधारित है। यह गरीब कल्याण और सुरक्षा पर आधारित है। लेकिन अगर कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने की हिम्मत करता है, तो भारत जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ, उसे जो भी भाषा समझ में आए, उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है।
#WATCH लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है। यह गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है। लेकिन अगर कोई सुरक्षा में… pic.twitter.com/iE6mcH9FMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
जनसंबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छोड़ता नहीं है, मगर कोई भारत को छेड़ता है तो हम छोड़ते भी नहीं है। आज पीएम मोदी के इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हम लोगों ने यूपी के माफिया और आरजकता से मुक्त किया है। यूपी को विकास के क्षेत्र में आगे लाया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश भर में शोक की लहर है। भारत की मोदी सरकार पाकिस्तान से इस हमले की बदला लेने की पूरी तैयारी में है। इस हादस में 25 से अधिक निर्दोष हिंदुओं को नाम पूछकर मारा गया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं… pic.twitter.com/Y8oWw076yY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2025
“आतंकवाद के खिलाफ है ये Film, Pahalgam Attack…”