W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

"भारत रातों-रात बुरा नहीं बन जाता"- टॉम लैथम ने किया भारतीय टीम का समर्थन

न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत की हार के बावजूद जताया विश्वास, कहा – ‘बेहतर प्रदर्शन करेंगे’

08:17 AM Nov 07, 2024 IST | Darshna Khudania

न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत की हार के बावजूद जताया विश्वास, कहा – ‘बेहतर प्रदर्शन करेंगे’

 भारत रातों रात बुरा नहीं बन जाता   टॉम लैथम ने किया भारतीय टीम का समर्थन
Advertisement

हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को उन्हीं के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया | पर इसके बावजूद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस वक्त खराब फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का समर्थन किया | टॉम लैथम ने कहा की रोहित शर्मा की टीम रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है की वो 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करेंगे | 

बता दे, टॉम लैथम भारत को घरेलु मैदान पर  तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश करने वाले पहले कप्तान बन गए है | 12 सालों में घरेलु मैदान पर ये भारत की पहली सीरीज हार थी वही न्यूज़ीलैंड की 70 से भी ज़्यादा साला में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत|  इस सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड ने 70 वर्षों में भारत को केवल दो टेस्ट मैचों में मात दी थी | लैथम ने कहा की उनकी इस सीरीज की जीत और भी खूबसूरत हो गई क्यूंकि भारत आने से पहले कीवी टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था | 

वेलिंगटन पहुँचने के बाद टॉम लैथम ने भारत के लिए कहा, “भारतीय क्रिकेट बहुत खास है | हमने उनके खिलाफ बहुत मुकाबले खेले है | खिलाड़ी IPL में उनके साथ खेलते हैं | वो निश्चित रूप से हार में भी नरम रहे और वो अभी भी एक बेहतरीन टीम है| वो रातोंरात खराब टीम नहीं बन जाते हैं, मुझे यकीन है वो समय के साथ चीज़ो को बदल देंगे|” 

नूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी में काफी खराब प्रदर्षन किया जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई | पूरी सीरीज के दौरान टीम ने केवल एक बार 300 रन का आंकड़ा पार किया |

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
Advertisement
×