For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड का आखिरी वनडे, क्या कोहली चमक पाएंगे?

अहमदाबाद में निर्णायक वनडे, कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें

11:20 AM Feb 11, 2025 IST | Darshna Khudania

अहमदाबाद में निर्णायक वनडे, कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें

अहमदाबाद में भारत इंग्लैंड का आखिरी वनडे  क्या कोहली चमक पाएंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ में भले ही भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है, लेकिन इंग्लिश टीम अहमदाबाद में होने वाले आख़िरी मुक़ाबले को जीतकर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जाना चाहेगी। दिन-रात्रि का यह मुक़ाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

क्या इंग्लैंड ढूंढ पाएगा स्पिन की काट

इंग्लैंड को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का काट ढूंढना होगा, जो टी20 में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान करने के बाद वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं। इसके अलावा उनके सामने दो बाएं हाथ के स्पिनरों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की भी चुनौती होगी। जहां अक्षर बिना अधिक टर्न कराए गेंद को अंदर लाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं जडेजा गेंद को बाहर टर्न कराकर बाहरी किनारे पर विकेट ढूंढते हैं। इसके अलावा उनके पास ज़रूरत पढ़ने पर बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ़ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का भी विकल्प होगा। हालांकि दोनों की खेलने की संभावना बहुत कम ही है।

कोहली और शमी कर पाएंगे अच्छा प्रदर्शन?

वहीं भारतीय टीम इस सीरीज़ में अब तक आरामदायक स्थिति में नज़र आ रही है। कटक वनडे में रोहित शर्मा की फ़ॉर्म वापसी उनके लिए अच्छे संकेत हैं। हालांकि वे अभी भी विराट कोहली और मोहम्मद शमी से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना चाहेंगे, ताकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम सभी अनुभवी खिलाड़ियों के फ़ॉर्म के साथ जाए।

जोस बटलर पर नज़रे

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता टी20 में अर्धशतक लगाकर की थी। इसके बाद उन्हें दो मैचों को छोड़कर लगभग हर मैच में शुरुआत मिली है, लेकिन नागपुर वनडे में लगाए गए एक अर्धशतक छोड़कर वह कोई भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। कटक में भी वह 34 रन बना चुके थे और 39वें ओवर में 219/3 के स्कोर के साथ इंग्लैंड भी सही रास्ते पर था। लेकिन मिड ऑफ़ के ऊपर से एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लिश टीम चाहेगी कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी से ठीक पहले उनके कप्तान एक बड़ी पारी खेलें, जिससे उनके अच्छी लय और अच्छे फ़ॉर्म का फ़ायदा बड़े टूर्नामेंट में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उठाया जा सके।

क्या कुलदीप की वापसी होगी?

जब इस टीम की घोषणा हुई थी तो उम्मीद की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे तक फ़िट होकर उपलब्ध रहेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और अब तो उनके चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी खेलने पर संकट के बादल हैं।

कुलदीप यादव ने भी हर्निया की सर्जरी के बाद इस सीरीज़ में वापसी की थी और उम्मीद थी कि वह तीनों वनडे खेलेंगे। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने वरूण को चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले आज़माने के लिए उन्हें मौक़ा दिया। और अब देखना होगा कि कुलदीप की तीसरे मैच में वापसी होगी या नहीं।

केएल राहुल इस सीरीज़ में भारत के प्रमुख विकेटकीपर थे, लेकिन वह बल्ले से इसका अधिक फ़ायदा नहीं उठा सके। चूंकि भारत यह सीरीज़ जीत चुका है, तो ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं। ठीक इसी तरह हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को भी मौक़ा मिल सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×