'भारत ने सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं इन...', Operation Sindoor पर उपसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को न सिर्फ पाकिस्तान से लड़ना पड़ा था, बल्कि चीन के अप्रत्यक्ष समर्थन से भी जूझना पड़ा था. इस अभियान में भारत की वायु रक्षा प्रणाली की भूमिका बहुत अहम रही. उप सेना प्रमुख (क्षमता विकास एवं संधारण) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना का लगभग 81 प्रतिशत हथियार चीन का बना हुआ है. इसका मतलब है कि चीन अपने हथियारों को असली युद्ध में टेस्ट करने के लिए पाकिस्तान को एक "लाइव लैब" की तरह इस्तेमाल कर रहा है. इतना ही नहीं, तुर्किए (तुर्की) ने भी पाकिस्तान को सैन्य समर्थन देने में अहम भूमिका निभाई.
गुप्त जानकारी लीक हो रही थी
जब भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स) स्तर की बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान को चीन की मदद से भारत की रणनीतिक जानकारियां लगातार मिल रही थीं. इससे यह साफ होता है कि आने वाले समय में भारत को अपनी सुरक्षा और खासकर एयर डिफेंस को और मज़बूत करना होगा.
एयर डिफेंस पर देना होगा ज्यादा ध्यान
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि इस अभियान में भारत की एयर डिफेंस ने अच्छा काम किया, लेकिन देश के आबादी वाले इलाकों की सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में हमें इस कमजोरी को दूर करना होगा ताकि हम किसी भी खतरे का बेहतर तरीके से सामना कर सकें.
पाकिस्तान पर था दबाव
जनरल सिंह ने यह भी बताया कि भारत की ओर से "एक छिपा हुआ पंच" यानी एक गुप्त हमला प्लान किया गया था, जिससे पाकिस्तान घबरा गया था. उन्हें लगा कि अगर यह हमला हो गया, तो उन्हें भारी नुकसान होगा. इसी डर के चलते पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की.
आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी ठिकानों को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया. टारगेट की पहचान करने में टेक्नोलॉजी और ह्यूमन इंटेलिजेंस (मानव खुफिया जानकारी) का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए बड़ी मात्रा में डेटा इकट्ठा किया गया था.
ऑपरेशन सिंदूर में कुल 21 ठिकानों की पहचान की गई थी, जिनमें से 9 को अंतिम समय में निशाना बनाने का फैसला लिया गया. यह निर्णय अभियान के आखिरी दिन लिया गया था. यह रणनीति दिखाती है कि भारत अब किसी भी हमले को झेलने के बजाय जवाब देने की नीति पर काम कर रहा है.
6-7 मई की रात चला ऑपरेशन
भारत ने 6-7 मई की रात को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था. इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन सिन्दूर" नाम दिया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया. इस कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और उसने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते जवाब दिया और पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया.