भारत ने विभिन्न देशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 644 लाख खुराक उपलब्ध करायी
भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराक उपलब्ध करायी हैं ।
05:34 PM Apr 02, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराक उपलब्ध करायी हैं । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आनलाइन साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है ।
Advertisement
उन्होंने कहा कि भारत ने विभिन्न देशों को अनुदान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 104 लाख खुराक उपलब्ध करायी हैं जबकि 357 लाख खुराक वाणिज्यिक आपूर्ति और 182 लाख खुराक कोवैक्स पहल के तहत उपलब्ध करायी गयी हैं ।
Advertisement
गौरतलब है कि कोवैक्स दुनिया के देशों को टीके की आपूर्ति से संबंधित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है । एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि टीके का आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है और जिन पर घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है ।
Advertisement
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके की आपूर्ति भारत ने जिस तरह से की, वैसी कहीं और देखने को नहीं मिली । बागची ने कहा, ‘‘टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और हम समझते हैं कि हमारे मित्र देश इस बात को समझेंगे कि इसकी आपूर्ति घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की जायेगी ।’’
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल में कहा था कि भारत ने सबसे पहले अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन देने के साथ वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत की। मालदीव, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और म्यांमार के साथ, मॉरीशस और सेशेल्स को वैक्सीन दी गई।
उन्होंने कहा था कि इसके बाद विस्तारित पड़ोसी देशों और खाड़ी के देशों को टीके उपलब्ध कराये गए। अफ्रीकी क्षेत्रों से लेकर कैरिकॉम देशों तक वैक्सीन की आपूर्ति करने का उद्देश्य छोटे और अधिक कमजोर देशों की मदद करना था।
उन्होंने कहा था कि हमारे उत्पादकों ने द्विपक्षीय रूप से या कोवैक्स पहल के माध्यम से अन्य देशों को वैक्सीन आपूर्ति करने के लिए अनुबंध भी किया है।

Join Channel