RSS की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है भारत: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है।’
03:54 PM Mar 12, 2021 IST | Ujjwal Jain
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है।’
Advertisement
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था।’’
Gandhiji’s Dandi March gave a bold message of freedom to the entire world. Today, as India is becoming increasingly…
Posted by Rahul Gandhi on Thursday, March 11, 2021
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है। ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें। जय हिंद।’’
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही है। कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर ‘स्टूडेंट्स वांट जॉब्स’ हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार दे रही है-पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोज़गारी।’’
Advertisement