टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

India-Jamaica: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस आज चार दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे

01:59 AM Sep 30, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

India-Jamaica: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस आज से चार दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करेगा। जमैका के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक द्विपक्षीय भारत यात्रा होगी।

Advertisement

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय के मुताबिक यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री डॉ. होलनेस प्रधानमंत्री माेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। डॉ. होलनेस भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री होलनेस को अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने, व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी। यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों और क्रिकेट के प्रति जुनून में परिलक्षित होते हैं। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने, आर्थिक सहयोग को बढ़ाने और जमैका तथा भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है।

PM मोदी से मिल चुके हैं होलनेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने 2018 में बहुपक्षीय मंचों पर कई बार मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2018 में लंदन में CHOGM के दौरान, जुलाई 2018 में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में और 2 दिसंबर 2018 को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री होलनेस के साथ संक्षिप्त बैठकें की थीं। 4 जुलाई 2019 को प्रधानमंत्री होलनेस ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की और लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी थी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article