Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ओबेड मैकॉय के छक्के से हारा भारत,वेस्ट इंडीज ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया

11:35 AM Aug 02, 2022 IST | Desk Team

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का कल दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज़ ओबेड मैकॉय ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ी को बिखेर कर रख दिया है। भारत की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट होगयी। 

Advertisement

सोमवार को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले गए मैच में टॉस जीत कर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और एक बार फिर ओबेड मैकॉय लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ ने रोहित शर्मा को इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट किया। इसके बाद तीसरे ओवर में सूर्यकुमार को भी आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद स्लो पिच पर भारत के मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत 24 रन, हार्दिक 31 और रविंद्र जडेजा 27 रन की मदद से 138 तक पहुंच पाए।

ओबेड मैकॉय ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये – मैकॉय ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मैच में कुल 6 विकेट लिए। मैकॉय ने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लिए जो की वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन है। इसे पहले ये रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे। मैकॉय का ये भारत के खिलाफ भी बेस्ट प्रदर्शन है। इसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा के नाम था जिन्होंने 2021 में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 

139 रन चेस करने उतरी वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरआत की और ओपनर ब्रैंडन किंग ने शानदार 68 रन की पारी खेली जिसमे 8 चौके और 2 छक्के लगया। हालंकि इसके बावजूद वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज़ डिवॉन थॉमस ने नाबाद 31 रन की पारी खेल वेस्ट इंडीज को जीत दिलाई। मैच में शानदार गेंदबाज़ी के लिए ओबेड मैकॉय को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वेस्ट इंडीज की इस जीत के साथ अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। 


Advertisement
Next Article