टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: खराब शॉट सिलेक्शन के चलते भारत की पहली पारी 242 रन पर सिमटी

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की और स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाये

10:58 PM Feb 29, 2020 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की और स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाये

भारतीय बल्लेबाजों ने जरूरी जज्बा तो दिखाया लेकिन गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर अपने विकेट भी गंवाये जिसके कारण उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 242 रन ही बना पायी। 
Advertisement
साव ने जहां हमलावर तेवर अपनाकर 64 गेंदों पर 54 रन बनाये वहीं पुजारा (140 गेंदों पर 54) ने अपना चिर परिचित धैर्य दिखाया। साव की तरह हनुमा विहारी (70 गेंदों पर 55 रन) ने भी गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी। विहारी के चाय के विश्राम से ठीक पहले आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। काइल जैमीसन (45 रन देकर पांच विकेट) ने चाय के विश्राम के बाद भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभायी।
 उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की और स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाये। टॉम लैथम (नाबाद 27) और टॉम ब्लंडेल (नाबाद 29) को भारतीय तेज गेंदबाज खास परेशान नहीं कर पाये। 
पिच दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिये अच्छी रहेगी। न्यूजीलैंड अगर इसका फायदा उठाता है तो फिर विराट कोहली और उनकी टीम पर दो मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने का खतरा गहरा जाएगा। घसियाली पिच पर तीन भारतीय बल्लेबाजों साव, विहारी और पुजारा ने दिखाया कि रन बनाना मुश्किल नहीं है। 
लेकिन इन तीनों ने ढीले शॉट खेलकर अपने विकेट इनाम में भी दिये। अपनी बल्लेबाजी कौशल के कारण ऋद्धिमान साहा पर प्राथमिकता पाने वाले ऋषभ पंत (12) ने जीवनदान मिलने के बावजूद ढीला शाट खेला और गेंद उनके विकेट थर्रा गयी। भारत एक समय चार विकेट पर 194 रन बनाकर 350 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद उसने छह ओवर और 22 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये जिसका मैच के परिणाम पर निर्णायक प्रभाव पड़ सकता है। 
जैमीसन ने चाय के बाद पुजारा, पंत और उमेश यादव को जल्दी जल्दी पवेलियन भेजकर भारतीयों की 250 रन तक पहुंचने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। मोहम्मद शमी ने 16 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 10 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली (तीन) फिर से नाकाम रहे। 
वह अभी तक इस दौरे में तीनों प्रारूपों में केवल एक अर्धशतक जमा पाये हैं। पहले टेस्ट मैच में जुझारूपन दिखाने वाले मयंक अग्रवाल (सात) और अंजिक्य रहाणे (सात) भी जल्दी आउट हो गये। साव ने सुबह अपने अच्छे फुटवर्क से कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाये।
 इस बीच ट्रेंट बोल्ट (89 रन देकर दो) और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने स्विंग हासिल करने के लिये ओवरपिच गेंदबाजी भी। साव ने अपनी पारी में आठ चौके और नील वैगनर (29 रन देकर एक) पर छक्का लगाया। उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद हालांकि पवेलियन लौट गये।
 जैमीसन की ओवर पिच गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में उन्होंने दूसरी स्लिप में खड़े लैथम को कैच दिया जिन्होंने एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज फिर से उपयोगी योगदान देने में नाकाम रहे।
Advertisement
Next Article