World Cup 2019: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, मैच रद्द होने की संभावना
आज आईसीसी विश्व कप का 18वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाना है। लेकिन ट्रेंट ब्रिज पर पिछले 3 से 4 दिनों तक बारिश हो रही है।
07:27 AM Jun 13, 2019 IST | Desk Team
आज आईसीसी विश्व कप का 18वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाना है। लेकिन ट्रेंट ब्रिज पर पिछले 3 से 4 दिनों तक बारिश हो रही है। जिसकी वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश की वजह से पूरे 50 ओवरों का मैच नहीं खेला जाएगा। आज के इस मैच से पहले मौसम विभाग ने सूरज की छुट्टी और हल्की बूंदाबादी की संभावना बताई है।
Advertisement
अब ऐसा कहा जा रहा है कि जब धूप नहीं आएगी तो मैदान पर पानी को सूखने में कम समय मिलेगा। अगर खेल के अनुकूल में मैदानी परििस्थतियां नहीं होंगी तो मैच अधिकारारी खिलाड़ियों की सुरक्षा को किसी भी हालत में खतने में नहीं डालेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिना एक गेंद भी डाले यह मैच रद्द हो सकता है।
चुनौती खिलाड़ियों के लिए भी होगी
खिलाड़ियों को मौसम खराब होने की वजह से अंदर रहना पड़ेगा जो अपने आप में एक चुनौती से कम नहीं है। खिलाड़ियों को मैच से पहले अपने आपको तैयार करना हाेता है और ट्रेनिंग के बिना मैदान पर उतरना बहुत मुशिकल होता है।
विश्व कप के मौजूदा एडिशन का फॉर्मेट यही कहता है कि मैच को हल्के में लेना जिसका मतलब आगे के अभियान को मुश्किल में डालना हो सकता है। खासतौर पर पहले हाफ के दौरान। खुद को इस चुनौती के लिए खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं जब उन्हें मौका मिले तो वह उसे अपने हाथ से जाने ना दें।
ज्यादा ना सोचें-बांगड़
इसी बीच भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा, इंग्लैंड के मौसम की वजह से विश्व कप के 1 या 2 मैचों पर असर पड़ना स्वाभाविक है और इस पर खिलाड़ियों को ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं करनी चाहिए।
भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन ट्रेंट ब्रिज पर मंगलवार को बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मैदान पर जब तक बूंदाबादी नहीं हुई थी तब तक भारतीय टीम लगभग 90 मिनट तक रही थी लेकिन जैसे ही वह पिच की तरफ जाने लगे तो बारिश शुरु हो गई।
भारतीय टीम इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बिना खेलेगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में शिखर धवन को अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनको अंगूूठे में फैक्टर आ गया है और उन्हें अगले 3 हफ्तों के लिए बाहर कर दिया गया है। आज इस मैच में सबकी नजरें रहेंगी कि भारत की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ किस पर आती है।
Advertisement