India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

16 अक्टूबर 2023 - आज की 10 बड़ी खबरें

10:18 AM Oct 16, 2023 IST
Advertisement

1बिग-बी ने PM मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं नहीं आ पाऊंगा’, प्रधानमंत्री ने जवाब देकर किया आमंत्रित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम तौर पर सोशल मीडिया पर किसी के ट्वीट का जवाब देते हुए नहीं देखे जाते हैं, लेकिन बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट का जवाब दिया। पीएम मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को कच्छ आने का न्योता दिया है।

2 Indian Railways का कबाड़ बन रही सोना, 13 दिनों में रेलवे ने की 66 लाख रुपये की कमाई; 30 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में रविवार को बताया कि उसने अपने विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के पहले 13 दिनों में कबाड़ बेचकर 66 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है

3 दिल्ली में आज से शुरू होगी सर्दी! क्योंकि पहाड़ों पर हो गई है पहली बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंचाई वाली पहाड़ी चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इस बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ठंडक (सर्द मौसम) ने दस्तक दे दी है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्द मौसम का एहसास भी होने लगा है।

4 पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुलाबचंद कटारिया से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को सुबह अचानक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिलने उदयपुर स्थित उनके आवास पर पहुंची। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और संभावना जताई जा रही है कि यह बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की आहट है। कटारिया से बातचीत के बाद वसुंधरा राजे बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गई

5 बंधकों को बिना शर्त रिहा करे हमास', UN और WHO प्रमुख ने इजरायल से भी की खास अपील

इजरायल और हमास के बीच जंग गाजा के लोगों के लिए सबसे खतरनाक साबित हो रही है। इजरायल लगातार गाजा पर रॉकेट अटैक कर रहा है। किसी भी समय इजरायल की सेना गाजा में घुसकर बड़ा हमला बोल सकती है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने इजरायल और हमास से खास अपील की है।

6 चंद्रयान-3 की कम लागत को देख अमेरिका भी हैरान, इसरो से तकनीक खरीदना चाहता है नासा

चंद्रयान-3 मिशन के प्रक्षेपण के दौरान नासा के वैज्ञानिकों का एक प्रतिनिधिमंडल इसरो मुख्यालय के दौरे पर था। वे भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई तकनीकों को देखकर आश्चर्यचकित हुए। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जाने तक की लागत को देखकर नासा चाहता है कि भारत उस तकनीक को हमें बेच दे।

7 दक्षिण भारत का दर्शन करें, वो भी सिर्फ 22 हजार रुपये में, खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था भी मिलेगी

सिर्फ 22 हजार में दक्षिण भारत और ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। IRCTC ने भारत गौरव यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत दर्शन ट्रेन इस ट्रिप पर लेकर जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के जरिए लोग दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन 11 दिसंबर को ईस्टर्न रेलवे के मालदा से रवाना होगी। दक्षिण भारत की यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी

8 ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर ‘स्वास्तिक’ जैसा निशान बनाकर घूम रहा था युवक, लोग हुए हैरान

इजराइल-फिलिस्तीन वॉर के बीच ऑस्ट्रेलिया के पार्थ में मौजूद हिलेरीज़ बोट हार्बर के पास बने एक समुद्री तट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में समुद्री तट पर घूम रहे एक व्यक्ति की पीठ पर स्वास्तिक जैसा चिन्ह देखा गया। बताया जाता है कि सनातन धर्म के प्रतीक के रूप में देखे जाने वाले स्वास्तिक जैसा यह चिन्ह एडोल्फ हिटलर के नेतृत्व वाले नाजी जर्मनी का प्रतीक है। गौर करने वाली बात यह है कि ये वीडियो उस वक्त सामने आया, जब गाजा पट्टी क्षेत्र में इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध के दौरान कई यहूदी विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं

9 राजस्थान में कुएं की खुदाई बनी जानलेवा, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, बहन का सुहाग भी उजड़ा

राजस्थान के फलोदी में एक कुएं की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। पहले दो मजदूर कुएं में उतरे थे, जिसके बाद दोनों की हलचल बंद हुई तो, अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीसरा युवक भी कुएं में उतर गया, जिसके बाद कुएं में निकल रही जहरीली गैस से तीनों का दम घुट गया

10 हमास पर भारी पड़ी इजराइल की जवाबी कार्रवाई; अस्पताल-कब्रिस्तान में जगह नहीं, आइसक्रीम फ्रीजर ट्रकों में रखे जा रहे शव

इजराइल की हमास पर कार्रवाई के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गईं हैं। गाजा पट्टी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के मुर्दाघरों में शव रखने की जगह नहीं बची है, इसलिए लाशों को आइसक्रीम फ्रीजर ट्रकों में रखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली हवाई हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों के शवों के लिए न तो अस्पतालों में जगह बची है, न ही कब्रिस्तानों में।

 

Advertisement
Next Article