Amul Milk Price Hike: देश भर में आज से इतने रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, जानिए गोल्ड और फ्रेश की नई कीमतें
Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है।अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अमूल दूध (Amul Milk) खरीदना अब महंगा हो गया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।दरअसल, अमूल दूध 2 से 3 रुपये/लीटर महंगा हो गया है। ये कीमतें देश भर के सभी बाजारों में आज यानी 3 जून 2024 से प्रभावी होगी।
जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर सोमवार (3 जून) से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। हालांकि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब, MRP में 3-4% की बढ़ोतरी है, जो एवरेज फूड इनफ्लेशन से कम है। इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल ने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
दूध की नई दरें-
देश भर में अमूल दूध (Amul Milk) के विभिन्न वैरिएंट के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे। जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। अमूल के बाद मदर डेयरी और अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।
क्यों बढ़ाए गए दाम?
GCMMF का कहना है कि दूध के प्रोडक्शन और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। यूनियन मेंबर्स ने पिछले एक साल में किसानों के मूल्य में भी करीब 6-8% की वृद्धि की है। पॉलिसी के तहत अमूल दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं की तरफ से होने वाले भुगतान के प्रत्येक रुपए में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को देता है। कीमतें बढ़ने से दूध उत्पादकों को मुनाफा होगा और ज्यादा दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
कौन-सा दूध कितना महंगा हुआ?
अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है।
इसी तरह अमूल ताजा 500 ML की कीमत 27 से बढ़ा कर 28 रुपये और 1 लीटर की कीमत 54 से बढ़ा कर 56 रुपये कर दी गई है।
अमूल काव मिल्क (Cow Milk) 500 ML की कीमत 28 से बढ़ा कर 29 रुपये और 1 लीटर की कीमत 56 से बढ़ा कर 57 रुपये कर दी गई है।
अमूल बफैलो मिल्क के आधा लीटर पैकेट की कीमत 35 से बढ़ा कर 37 रुपये और 1 लीटर पैकेट की कीमत 70 से 73 रुपये कर दी गई है।
अमूल स्लिम एंड ट्रीम (SNT) 500 ML की कीमत 24 से बढ़ा कर 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 48 से बढ़ा कर 49 रुपये कर दी गई है।
गुजरात में 2023 में भी हुई थी बढ़ोतरी'
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2023 में भी अमूल (Amul) ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। 2023 में बढ़ोतरी के बाद अमूल के दूध (भैंस) की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
वहीं, अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।वहीं, अमूल ताजा दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ था, जो कि बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी।