देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Bangladesh Protests : बांग्लादेश में जारी Unrest के बीच लगभग 100 छात्र त्रिपुरा में दो एकीकृत जांच चौकियों के जरिए सुरक्षित भारत लौट आए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यह जानकारी दी।बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश से और अधिक छात्रों के स्वदेश लौटने की उम्मीद है।
Highlights
. Bangladesh Protests news
. Unrest बांग्लादेश से 100 छात्र भारत लौटे
बांग्लादेश में विवादास्पद नौकरी कोटा प्रणाली को लेकर घातक झड़पें जारी हैं।बयान में कहा गया कि बीएसएफ सीमा पार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और जवान हाई अलर्ट पर हैं।बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास ने छात्रों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों से सहयोग के लिए बात की।सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में पढ़ रहे मेघालय, असम, मिजोरम और नेपाल के करीब 240 छात्र श्रीमंतपुर और अखौरा के जरिए भारत लौट सकते हैं। संबंधित जिलाधिकारियों को बीएसएफ के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है।’’
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पांच नेपाली छात्रों ने शनिवार को सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी सीमा चौकी पार की, जबकि कूचबिहार जिले में मेखलीगंज सीमा के जरिए छह भारतीय छात्र भारत लौट आए।बांग्लादेश के रंगपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र राहुल राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में स्थिति खराब है। हर जगह सुरक्षाबलों के साथ झड़पें हो रही हैं। हम असुरक्षित महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने लौटने का फैसला किया।’’