बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है सामने
आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी का नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से चुनाव लड़ने की संभावनाएं हैं। विदिशा दिवगंत नेता सुषमा स्वराज का कर्मक्षेत्र रहा है।
400 पार का है लक्ष्य - पीएम
सूत्रों ने बताया कि मौजूदा कई सांसदों का टिकट कट सकता है। इनमें मथुरा से हेमामालिनी, गाजियाबाद से वीके सिंह, दिल्ली से हंसराज हंस, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम रेस में सबसे आगे हैं। बता दें कि हेमा मालिनी की उम्र 76 साल हो गई है। ऐसे में बीजेपी 75 उम्र के सांसदों के टिकट काट सकती है। प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का भी टिकट कट सकता है।