For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP के साथ नजदीकी को Uddhav Thackeray ने किया खारिज, Devendra Fadnavis के साथ लिफ्ट की यात्रा को बताया संयोग

08:42 PM Jun 27, 2024 IST
bjp के साथ नजदीकी को uddhav thackeray ने किया खारिज  devendra fadnavis के साथ लिफ्ट की यात्रा को बताया संयोग
Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि महायुति के सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी 'लिफ्ट-राइड' मात्र संयोग थी, इससे अधिक कुछ नहीं।Highlights:

  • शिवसेना UBT उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस के साथ लिफ्ट में मुलाक़ात को किया खारिज
  • उद्धव ठाकरे ने 'लिफ्ट-राइड' को महज संयोग बताया
  • उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की लिफ्ट में हुई मुलाक़ात को लेकर सियासी बाजार गर्म

दोनों नेताओं के लिफ्ट में एक साथ यात्रा को लेकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों व दूसरे लोगों के बीच शुरू हुई अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए, ठाकरे ने फिल्म 'जब जब फूल खिले' (1965) के एक लोकप्रिय गीत का हवाला दिया और कहा, 'ना, ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे'...भाजपा के साथ ऐसा कुछ नहीं होने वाला है...आप निश्चिंत रहें।

Uddhav Thackeray ने मजाकिया अंदाज में अंदेशों को किया खारिज

लिफ्ट में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच ठाकरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, ऐसा कहा जाता है कि दीवारों के कान होते हैं, इसलिए अब से कोई भी गुप्त बातचीत केवल लिफ्ट में ही होनी चाहिए!
भाजपा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के विधान भवन में एसएस (यूबीटी) कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने पर जब पत्रकारों ने ठाकरे से सवाल किया कि किसने किसे आंख मारी, तो ठाकरे ने इसेे खारिज करते हुए कहा, कल से मैं चश्मा पहनूंगा।

उच्च शिक्षा मंत्री पाटिल ने ठाकरे को चॉकलेट किया भेंट

हंसी मजाक बीच संसदीय मामलों और उच्च शिक्षा मंत्री पाटिल ने ठाकरे को चॉकलेट का एक पैकेट भेंट किया। जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने 'पेड़े' का एक डिब्बा निकाला और मंत्री पाटिल को यह कहते हुए पेश किया कि यह लोकसभा चुनावों में हमारी जीत के लिए है।
बाद में ठाकरे ने पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा कि लड़कियों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की तरह, भाजपा मंत्री (पाटिल) को 'मुफ्त चॉकलेट' बांटना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि राज्य के लोग महायुति सरकार से थक चुके हैं।

Uddhav Thackeray ने एकनाथ शिंदे पर भी साधा निशाना

इस समय चल रहे विधानमंडल सत्र को महायुति सरकार का विदाई सत्र बताते हुए ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा और याद दिलाया कि उनकी सरकार ने वादा किया था कि राज्य में किसानों की आत्महत्याएं नहीं होंगी। ठाकरे ने पूछा, क्या किसानों की आत्महत्याएं रुक गईं हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्षी एमवीए की मांगों को दोहराया कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में किसानों के कर्जे को माफ किया जाए व सूखे से निपटने के लिए कदम उठाए जाएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×