BJP PM Face: बीजेपी मुख्यालय में PM मोदी की अहम बैठक, नरेंद्र मोदी ही होंगे देश के प्रधानमंत्री
BJP PM Face: केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के भाजपा के दावों के बीच प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र किया। उन्होंने दोनों के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही तीसरे कार्यकाल में NDA नेतृत्व में अच्छा काम करने का भरोसा दिया।
BJP मुख्यालय से जेपी नड्डा ने कहा-
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "यह भारत के जन-जन की विजय है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मैं मोदी जी, समस्त वरिष्ठ नेताओं और हमारे निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।
जेपी नड्डा ने कहा, "कोई भी गठबंधन भारत के इतिहास में पहली बार लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है...आज ओडिशा में पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा की सरकार बन रही है...लेकिन कुछ लोग 30-40 सीटें जीत लें तो धूम मचाने लग जाते हैं और वे भूल जाते हैं कि देश किस तरह मोदी जी के साथ खड़ा है।
JP नड्डा ने NDA के दलों को दी बधाई
इस दौरान जेपी नड्डा ने एनडीए के बाकी दलों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, "चाहे चुनाव की बेला हो, देश का नेतृत्व करने की बात हो और देश को समस्याओं से निकालने की बात हो... मोदी जी ने हमेशा देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम किया है। मैं आज एनडीए के सभी साथी दलों और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने अथक प्रयास कर एनडीए को जीत दिलाई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।