Chattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Highlights:
- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने हिंसक वारदातों में अंजाम
- एक व्यक्ति पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगा उतारा मौत के घाट
जन अदालत लगाकर की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सीतु माड़वी की हत्या कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने रविवार सुबह भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जैगुर गांव के करीब जन अदालत लगाकर माड़वी की हत्या कर दी।
एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद दूसरे व्यक्ति को छोड़ा
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस की टीम को इलाके के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया, ''प्रारंभिक जांच के अनुसार नक्सली सीतु माड़वी और एक अन्य ग्रामीण को अपने साथ ले गए थे। जन अदालत में माड़वी की हत्या करने के बाद उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को छोड़ दिया।'' अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्रीय समिति ने घटनास्थल पर पर्चे फेंके हैं, जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली है तथा माड़वी पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।