कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, महिला आयोग एक्शन के लिए तैयार
Congress MP Jaiprakash Derogatory Comment over Womens: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। सोशल मीडिया पर बयान वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने जय प्रकाश के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है।
Highlights:
- हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
- कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है
- महिला आयोग ने कार्यवाई के लिए संज्ञान में लिया मामला
हरियाणा में कांग्रेस के बदजुबान नेता की लंबी श्रृंखला
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि, यह बहुत शर्मनाक विषय है कि कांग्रेस के सांसद लगातार तीसरी, चौथी बार इस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी हाल ही में आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला अभद्र भाषा का प्रयोग हेमा मालिनी के लिए किया था। उसके बाद इनके एक और नेता ने कंगना रनौत के लिए हल्की भाषा का प्रयोग किया और अब तीसरी बार लगातार सांसद जयप्रकाश ने गलत बयानबाजी की है। मुझे लगता है कि कांग्रेस की प्रवृत्ति यही है। महिलाओं के लिए आवाज उठाने वाली इनकी पार्टी के नेता कहां हैं ? कहां गई उनकी सभ्यता और कहां गई उनकी सीख, वो अपने सांसदों को और अपने नेताओं को एक बार जरूर देखें।
महिलाओं की अपमान करने का बीड़ा उठा लिया है- रेणु भाटिया, अध्यक्ष महिला आयोग
कैथल में जयप्रकाश ने जो कहा वह बहुत निंदनीय और शर्मनाक बयान है। मुझे लगता है इन्होंने महिलाओं की इज्जत सम्मान करने के बजाय अपमान करने का बीड़ा उठा लिया है। ये महिलाओं का सम्मान करना जानते ही नहीं है। जब अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना होता है तो ऐसे ही लोग अपनी पत्नी की फोटो हार श्रृंगार के साथ लगाते हैं। तब कहां चला जाता है यह हार श्रृंगार। इन सांसदों को इस तरह से बोलते हुए शर्म क्यों नहीं आती।
क्या कहा कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ?
दरअसल हरियाणा के हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारण के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जो लिपस्टिक-पाउडर लगाकर लीडर बने तो मैं ही लगा लूं। फिर दाढ़ी क्यों रखूं। अब इस मामले में राज्य महिला आयोग इस मामले में सख्त है और जल्द से जल्द उन्हें नोटिस भेजेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।