CP Joshi ने राजस्थान से चार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी का जताया आभार
CP Joshi: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रदेश के चार नेताओं को जगह दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
Highlights
- CP Joshi ने पीएम मोदी का जताया आभार
- केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने राजस्थान से चार मंत्री
- CP Joshi ने पीएम मोदी को बधाई भी दी
CP Joshi ने पीएम मोदी का जताया आभार
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी(CP Joshi) ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्हें देश की जनता ने तीसरी बार सत्ता की कुंजी सौंपी है। इसके अलावा, मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राजस्थान के चार प्रतिनिधियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। वहीं, जिन सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, निसंदेह आगामी दिनों में उस पर समीक्षा होगी, आकलन किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के पीछे की वजह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जुटाई जाएगी।"
CP Joshi का बयान अहंकार की वजह से भाजपा को बहुमत नहीं मिला
इस बीच, सीपी जोशी से जब यह पूछा गया कि क्या भाजपा के बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के पीछे की वजह टिकट वितरण में खामी रही? तो पत्रकारों के इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा, “मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि समीक्षा और आकलन के आधार पर आगामी दिनों में पूरी तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।“ दरअसल, इंद्रेश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, अहंकार की वजह से भाजपा इस लोकसभा चुनाव में महज 241 सीट पर सिमटकर रह गई।
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे वाले बयान पर CP Joshi
बता दें कि बीते दिनों भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे जिन सात सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई, तो मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दूंगा। वहीं, इस पर जब पत्रकारों ने सीपी जोशी से सवाल किया, तो उन्होंने पहले तो पत्रकारों को हंसी मजाक में कहा कि आप लोग क्यों उनके पीछे पड़े हैं? इसके बाद उन्होंने कहा, "किरोड़ीलाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार नेता हैं। हम इस विषय पर उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।"
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।