India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Congress महासचिव Jairam Ramesh के बयान पर चुनाव आयोग गम्भीर, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

08:59 PM Jun 02, 2024 IST
Advertisement

Jairam Ramesh: चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश ( Jairam Ramesh ) के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मतगणना से पहले 150 जिला अधिकारियों को फोन करने संबंधी दावे को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है और रविवार शाम तक इस मामले में आरोपों का आधार बताते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Highlights:

दरअसल, चुनाव आयोग ने नोटिस में कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश के सोशल मीडिया के उस पोस्ट का हवाला देते हुए उनसे जवाब मांगा है जिस पोस्ट में जयराम रमेश ( Jairam Ramesh ) ने दावा किया है की ‘‘निवर्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने डीएम को फोन किया है। अब तक 150 से बात भी कर ली है।’’

अपनी बातों का ठोस प्रमाण दें - Election Commission

बता दें कि चुनाव आयोग ने जयराम रमेश ( Jairam Ramesh ) को कड़े शब्दों में नोटिस भेजकर कहा,‘‘आप अपनी बातों का प्रमाण के साथ हमें ज़वाब भेजें, क्योंकि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए देश का सारा प्रशासन आयोग के अधीन आ जाता है और जिलाधिकारी तथा जिले के अन्य सभी बड़ अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर आयोग के निर्देशन में काम करते हैं। आयोग को आपको यह बताना होगा कि आपकी इस जानकारी और इस सार्वजनिक पोस्ट का आधार क्या है।’’

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल जयराम रमेश ( Jairam Ramesh ) ने अपने सोशल मीडिया बयान में कहा था की ‘‘निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से कई जिले के कलेक्टर्स से फ़ोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफ़सरों से बात कर चुके हैं। अफ़सरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है। याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं। चार जून को जनादेश के अनुसार श्री नरेन्द, मोदी, श्री अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे एवं विपक्ष की ओर से इंडिया गठबंधन विजयी होगा। अफ़सरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वे निगरानी में हैं।’’

गौरतलब है कि अब जयराम रमेश को अब चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि वह रविवार शाम सात बजे तक अपने दावों का विवरण साझा करें।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article