Giriraj Singh ने CM Nitish kumar को दिया चैलेंज, जानिए क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वहीं, अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जहां से मर्जी हो चुनाव लड़कर दिखा दें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बात वाराणसी से चुनाव लड़ने की तो नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के जैसे सपने ना देखें. वाराणसी की जनता अपना फैसला ले चुकी है।
नितीश कहीं से चुनाव लड़ जाएं कोई फर्ख नहीं पड़ता- गिरिराज
आपको बता दें गिरिराज सिंह ने कहा कि नितीश कुमार कहीं से चुनाव लड़ जाएं कोई फर्ख नहीं पड़ता है क्योंकि ये जनता उन्हें जान चुकी है. पत्रकारों ने जब बीजेपी फायर ब्रांड नेता से पूछा कि नीतीश कुमार तो नालंदा से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं।इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री अपने पुराने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक दो जगह क्या पूरे देश मे 20 जगह से चुनाव लड़ लें, कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सरकार केवल वोट की राजनीति एवं तुष्टिकरण की कर रही राजनीति- केंद्रीय मंत्री
तो वहीं, केंद्रीय मंत्री बिहार में शासन व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार बिफरे। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अपने तुष्टिकरण राजनीति के कारण चैन की नींद में है और मेरे संसदीय क्षेत्र मे लगातार घटना घट रही है। आज कल बिहार में तुगलकी सरकार चल रही है। यह सरकार केवल वोट की राजनीति एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।