For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज, कहा- 'वो हमेशा से पाकिस्तान की भाषा बोलती रही हैं'

02:52 PM Sep 29, 2024 IST
गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज  कहा   वो हमेशा से पाकिस्तान की भाषा बोलती रही हैं
Mehbooba Mufti: केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पाकिस्तान परस्त बताया है। आरोप लगाया है कि महबूबा कभी अमन चैन का पैगमा नहीं देती हैं।

Highlights

  • गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज
  • 'वो हमेशा से पाकिस्तान की भाषा बोलती रही हैं'
  • महबूबा मुफ्ती ने लेबनान और गाजा के मृतक को बताया शहीद

गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज

गिरिराज सिंह ने कहा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से दुख है तो वह फारूख अब्दुल्ला से जाकर मिलें। गले मिलकर दुख प्रकट करें। महबूबा मुफ्ती तो शुरू से ही पाकिस्तान की भाषा बोलती रही हैं। उन्होंने अपनी भाषा के माध्यम से कभी अमन, शांति का पैगाम तो दिया नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने लेबनान और गाजा के मृतक को बताया शहीद

दरअसल, इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के समर्थन में महबूबा मुफ्ती ने एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।"

Mehbooba Mufti to contest from Anantnag, will face off against Ghulam Nabi  Azad - India Today

डिप्टी सीएम ने महबूबा मुफ्ती की मंशा पर उठाए सवाल

पीडीपी प्रमुख के इस पोस्ट के बाद से भाजपा के तमाम नेता लगातार महबूबा मुफ्ती पर प्रहार कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने भी महबूबा मुफ्ती की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, महबूबा मुफ्ती जो हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर आंसू बहा रही हैं, इनके आंसू तब नहीं बहते हैं जब बांग्लादेश में हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा जाता है।

J&K: जिस पूर्व डिप्टी CM ने सरकारी भूमि हस्तांतरण की आलोचना की, उन्हीं का  नाम था जमीन कब्जाने वालों में | Jansatta

इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत

शुक्रवार देर रात इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया था। हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर इसे ' कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य, नरसंहार और एक घृणित अपराध' बताया था। उसने कहा था कि इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इजरायल 'खून खराबा और क्रूरता' की हदें पार करता है। नसरल्लाह, 30 साल की उम्र में 1992 में हिजबुल्लाह का महासचिव बना था। अगले 32 वर्षों में उसने हिजबुल्लाह को न सिर्फ लेबनान बल्कि मध्य पूर्व की एक बड़ी ताकत बना दिया था। वह इजरायल का दुश्मन नंबर एक बन गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×