Gujarat: पोरबंदर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, शहर के कई इलाके हुए जलमग्न
Gujarat: गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश कई जिलों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। सोमवार को सौराष्ट्र में पांच जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। पोबंदर और जूनागढ़ में कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है, तो वहीं दक्षिण गुजरात के सूरत में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। नदियां उफान पर हैं। वहीं, लगातार बारिश के कारण पोरबंदर शहर में जलभराव की समस्या सामने आई है।
#WATCH गुजरात: लगातार बारिश के कारण पोरबंदर शहर में जलभराव हुआ। (22.07)
(वीडियो सोर्स - जिला कलेक्टर, पोरबंदर) pic.twitter.com/wUHjdhYTuY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
जलभराव मामले पर जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
पोरबंदर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर केडी लखानी ने कहा, पोरबंदर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पोरबंदर शहर में जलभराव हो गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन जलभराव की समस्या ज्यादा हो गई थी इसलिए हम पानी निकालने वाले पंप लाए। इसमें हमें राज्य सरकार से मदद मिली। उन्होंने और अधिक पानी निकालने वाले पंप और जनशक्ति भेजी... हमें पता चला कि नाली में रुकावटें हैं। हमने उस रुकावट को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है।
#WATCH गुजरात: जिला कलेक्टर केडी लखानी (पोरबंदर) ने कहा, "पोरबंदर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पोरबंदर शहर में जलभराव हो गया है। कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन जलभराव की समस्या ज्यादा हो गई थी इसलिए हम पानी निकालने वाले पंप लाए। इसमें हमें राज्य सरकार से मदद… https://t.co/SsIuj2kWML pic.twitter.com/YZgeFnkrwk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
गुजरात के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के इन हिस्सों में आगामी 25 जुलाई तक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने 23 जुलाई के लिए 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के साथ उत्तर गुजरात के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र के जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिलों में बारिश होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।