Hamirpur Seat Result: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर ने 1 लाख 82 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की, घर पर जश्न का माहौल
Hamirpur Seat Result: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बड़ी संख्या के साथ जीत दर्ज की है। अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर से लगातार पांचवी बार जीत के साथ एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रसे प्रत्याशी सतपाल समेत अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को करारी मात दी है। अपनी प्रचंड जीत के बाद जब अनुराग ठाकुर अपने घर पहुंचे तो उनके परिवार वालों ने बड़े ही जोर-शोर से उनका स्वागत किया गया।
अपनी जीत पर अनुराग ठाकुर ने कहा-
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी जीत पर कहा, "मेरा स्वागत करने के लिए हर गांव के बाहर लोगों का जमावड़ा है... लोगों का उत्साह दिखाता है कि वे देश में भाजपा के नेतृत्व में NDA की सरकार चाहते थे और पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है... हमारे कार्यकर्ताओं ने यहां(हमीरपुर) पर वर्षों तक इतनी मेहनत की है, जिसके कारण भाजपा इतनी मजबूत हुई है...
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।